ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता APO - सहायक अभियंता एपीओ

सांकड़ विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में लगे सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने एपीओ कर जालोर डिस्कॉम कार्यालय में तुरंत प्रभाव से उपस्थित दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं.

Jalore News,  विद्युत विभाग के अभियंता
जालोर में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एपीओ
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 12:55 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में सांकड़ विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में लगे सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को ग्रामीणों की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने APO कर जालोर डिस्कॉम कार्यालय में तुरंत प्रभाव से उपस्थित दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं.

Jalore News,  विद्युत विभाग के अभियंता
कार्यालय आदेश

गौरतलब है कि लंबे वक्त से जालोर के सांकड़ में कार्यरत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया की ग्रामीण शिकायत कर रहे थे. इस पर विभाग के उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने सांकड़ में लगे विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को APO कर दिया है. सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को जालोर डिस्कॉम कार्यालय में तुरंत प्रभाव से उपस्थित दर्ज करवाने के आदेश भी दिए हैं.

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता APO

पढ़ें: बारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

वहीं, सांकड़ में लगे विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया के APO करने के बाद विभागीय अधिकारियों ने रानीवाड़ा में कार्यरत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता भरत देवड़ा को सांकड़ विद्युत विभाग का अतिरिक्त चार्ज लेने का आदेश जारी किया. इस पर रानीवाड़ा के विद्युत विभाग सहायक अभियंता भरत देवड़ा ने सांकड़ सहायक अभियंता का चार्ज संभाल लिया है.

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में सांकड़ विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में लगे सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को ग्रामीणों की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने APO कर जालोर डिस्कॉम कार्यालय में तुरंत प्रभाव से उपस्थित दर्ज करवाने के आदेश दिए हैं.

Jalore News,  विद्युत विभाग के अभियंता
कार्यालय आदेश

गौरतलब है कि लंबे वक्त से जालोर के सांकड़ में कार्यरत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया की ग्रामीण शिकायत कर रहे थे. इस पर विभाग के उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सीएस मीणा ने सांकड़ में लगे विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को APO कर दिया है. सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया को जालोर डिस्कॉम कार्यालय में तुरंत प्रभाव से उपस्थित दर्ज करवाने के आदेश भी दिए हैं.

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता APO

पढ़ें: बारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

वहीं, सांकड़ में लगे विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मनोज तुंगडिया के APO करने के बाद विभागीय अधिकारियों ने रानीवाड़ा में कार्यरत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता भरत देवड़ा को सांकड़ विद्युत विभाग का अतिरिक्त चार्ज लेने का आदेश जारी किया. इस पर रानीवाड़ा के विद्युत विभाग सहायक अभियंता भरत देवड़ा ने सांकड़ सहायक अभियंता का चार्ज संभाल लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.