ETV Bharat / state

बारां में वायु सेना के अधिकारियों ने स्कूली छात्रों को भर्ती प्रक्रिया के गुर सिखाए... - बारां

जिले के एक निजी स्कूल में पहली बार वायु सेना के अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्रों को वायु सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. इस दौरान निजी और सरकारी स्कूली छात्रों ने वायु सेना के अधिकारियों से पूरी जानकारी हासिल की.

छात्रों ने सीखे गुर
author img

By

Published : Feb 4, 2019, 5:55 PM IST

बारां. जिले के एक निजी स्कूल में पहली बार वायु सेना के अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्रों को वायु सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. इस दौरान निजी और सरकारी स्कूली छात्रों ने वायु सेना के अधिकारियों से पूरी जानकारी हासिल की. स्कूली छात्रों को सेना के अधिकारियों ने शैक्षणिक योग्यता फिजिकल टेस्ट और ट्रेनिंग संबंधित पूरी जानकारी स्कूली छात्रों को उपलब्ध करवाई.

बता दें, ये पहला मौका है जब शहरी आदिवासी क्षेत्र बारां जिले में सेना की किसी विंग द्वारा इस तरीके से बच्चों को सेना भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई हो. सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी खासकर विज्ञान और गणित विषय से अध्ययन करने वाले छात्रों को दी. स्कूली छात्रों ने भी इस प्रक्रिया के बारे में काफी गहराई से जानकारी ली. वहीं सेना के अधिकारियों से मिलकर छात्र बेहद खुश दिखाई दिए.

योग्यता मानदंड
ग्रुप -X ( शिक्षा अनुदेशक ट्रेड् को छोड़कर)
उम्र- 17 से 21 वर्ष
योग्यता
अभ्यर्थी ने न्यूनतम 50% कुल अंको सहित गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट 10 + 2 समकक्ष परीक्षा पास की हो और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंक हो अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल्स/एलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर विज्ञान/यांत्रिकी प्रोधोगिकी/ सूचना प्रोधोगिकी) में 3 वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंकों के साथ पास किया हो. यदि डिप्लोमा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में नहीं पढ़ा हो तो इंटरमीडिएट मैट्रिक में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए.

undefined
छात्रों ने सीखे गुर
undefined

ग्रुप- Y ( संगीतकार एवं चिकित्सा सहायक ट्रेड को छोड़कर)
उम्र- 17 से 21 वर्ष
योग्यता
उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट 10+2 समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम जो कि केंद्रीय/ राजकीय शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो और न्यूनतम 50% कुल अंकों और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंकों सहित पास हो.

बारां. जिले के एक निजी स्कूल में पहली बार वायु सेना के अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्रों को वायु सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. इस दौरान निजी और सरकारी स्कूली छात्रों ने वायु सेना के अधिकारियों से पूरी जानकारी हासिल की. स्कूली छात्रों को सेना के अधिकारियों ने शैक्षणिक योग्यता फिजिकल टेस्ट और ट्रेनिंग संबंधित पूरी जानकारी स्कूली छात्रों को उपलब्ध करवाई.

बता दें, ये पहला मौका है जब शहरी आदिवासी क्षेत्र बारां जिले में सेना की किसी विंग द्वारा इस तरीके से बच्चों को सेना भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई हो. सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी खासकर विज्ञान और गणित विषय से अध्ययन करने वाले छात्रों को दी. स्कूली छात्रों ने भी इस प्रक्रिया के बारे में काफी गहराई से जानकारी ली. वहीं सेना के अधिकारियों से मिलकर छात्र बेहद खुश दिखाई दिए.

योग्यता मानदंड
ग्रुप -X ( शिक्षा अनुदेशक ट्रेड् को छोड़कर)
उम्र- 17 से 21 वर्ष
योग्यता
अभ्यर्थी ने न्यूनतम 50% कुल अंको सहित गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट 10 + 2 समकक्ष परीक्षा पास की हो और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंक हो अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल्स/एलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर विज्ञान/यांत्रिकी प्रोधोगिकी/ सूचना प्रोधोगिकी) में 3 वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 50% अंक और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंकों के साथ पास किया हो. यदि डिप्लोमा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में नहीं पढ़ा हो तो इंटरमीडिएट मैट्रिक में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए.

undefined
छात्रों ने सीखे गुर
undefined

ग्रुप- Y ( संगीतकार एवं चिकित्सा सहायक ट्रेड को छोड़कर)
उम्र- 17 से 21 वर्ष
योग्यता
उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट 10+2 समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम जो कि केंद्रीय/ राजकीय शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो और न्यूनतम 50% कुल अंकों और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंकों सहित पास हो.

Intro:बारां बारां के एक निजी स्कूल में पहली बार वायु सेना के अधिकारियों द्वारा स्कूली छात्रों को वायु सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई इस दौरान निजी और सरकारी स्कूल के छात्रों ने वायु सेना के अधिकारियों से इस संदर्भ में पूरी जानकारी हासिल की स्कूली छात्रों को सेना के अधिकारियों ने शैक्षणिक योग्यता फिजिकल टेस्ट और ट्रेनिंग संबंधित पूरी जानकारी स्कूली छात्रों को उपलब्ध करवाई


Body:यह पहला मौका है जब शहरी आदिवासी क्षेत्र बारा जिले में पहली बार सेना की किसी विंग द्वारा इस तरीके से बच्चों को सेना भर्ती की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई हो खासकर विज्ञान और गणित विषय से अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए सेना के अधिकारियों द्वारा इस तरीके से स्कूल में जाकर भर्ती प्रक्रिया को समझाना खास साबित हुआ स्कूली छात्रों ने भी इस प्रक्रिया के बारे में काफी गहराई से जानकारी ली वही सेना के अधिकारियों से मिलकर छात्र बेहद खुश दिखाई दिए

योग्यता मानदंड

ग्रुप x के सभी ट्रेट्स( शिक्षा अनुदेशक ट्रेड्स को छोड़कर)

इसके लिए प्रत्याशी की उम्र 17 से 21 वर्ष होनी चाहिए अभ्यर्थी ने न्यूनतम 50% कुल अको सहित गणित भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडिएट 10 + 2 समकक्ष परीक्षा उत्तरिण की हो और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंक हो अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग(मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल्स/एलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर विज्ञान/यांत्रिकी प्रोधोगिकी/ सूचना प्रोधोगिकी) मैं 3 वर्ष का डिप्लोमा न्यूनतम 50% अंक तथा अंग्रेजी विषय में भी 50% अंकों के साथ उत्तरिण किया हो यदि डिप्लोमा में अंग्रेजी एक विषय के रूप में नहीं पढ़ा हो तो इंटरमीडिएट मैट्रिक में अंग्रेजी विषय में 50% अंक होने चाहिए


ग्रुप x शिक्षा अनुदेशक ट्रेड उम्र 20 से 25 वर्ष

(I) स्नातक जिसमें अंग्रेजी एक विषय के रूप में रहा हूं अथवा विज्ञान स्नातक जिसमें भौतिकी मनोविज्ञान रसायन शास्त्र गणित सूचना प्रौद्योगिकी कंप्यूटर विज्ञान सांख्यिकी एक विषय के रूप में रहा हो अथवा बी सी ए न्यूनतम 50% ओं अंको सहित

(ii) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों सहित शिक्षा स्नातक B.Ed की डिग्री (ii) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों सहित शिक्षा स्नातक( B.Ed) की डिग्री (i¡¡) स्नातक तथा शिक्षा स्नातक B.Ed कार्यक्रम यूजीसी एनसीटीई सक्षम प्रमाणिक प्राधिकरण द्वारा मान्यता प्राप्त होने चाहिए

20से 28 वर्ष

अंग्रेजी /मनोविज्ञान मैं पीजी अथवा गणित /भौतिकी /सांख्यिकी/ कंप्यूटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी में विज्ञान स्नातकोत्तर अथवा एमसीए 50% अंकों के साथ उत्तरी होना चाहिए (ii) सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ शिक्षा स्नातक B.Ed की डिग्री (iii) स्नातक स्नातकोत्तर तथा शिक्षा स्नातक कार्यक्रम यूजीसी एनसीटीई सक्षम प्रमाणित प्राधिकरण द्वारा मान्यता प्राप्त होने चाहिए


ग्रुप y के सभी ट्रेड्स ( संगीतकार एवं चिकित्सा सहायक ट्रेड को छोड़कर)

उम्र 17 से 21 वर्ष होना अनिवार्य है उम्मीदवार ने इंटरमीडिएट/ 10+2/ समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम विषय जो कि केंद्रीय/ राजकीय शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो से न्यूनतम 50% कुल अंकों और अंग्रेजी विषय में भी 50% अंकों सहित उत्तरण हो


ग्रुप y ( चिकित्सा सहायक ट्रेड)

अभ्यर्थी की उम्र 17 से 21 वर्ष होना चाहिए उम्मीदवार ने 10+ 2 इंटरमीडिएट /समकक्ष परीक्षा भौतिकी, रसायनशास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी के साथ न्यूनतम 50% कुल अंक व 50% अंकों के साथ अंग्रेजी उत्तरिण की हो

समूह y संगीतकार ट्रेड

इसके लिए उम्र 17 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से अभ्यर्थी न्यूनतम उत्तर अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन /दसवीं कक्षा या समकक्ष उत्तरण तथा निम्नलिखित वाद्य यंत्रों में से कम से कम किसी एक वाद्य यंत्र को बजाने में दक्षिता प्राप्त होनी चाहिए

ट्रम्पेट/ बास/ वायलिन/ सेक्सोफोन/ क्लेरिनेट/ यूफोनियम /जास- ड्रम/ पिकालो/ बास-ट्रोम्बोन/ गिटार/ कीबोर्ड /सरोद/ वायला/ सेलो/ कॉन्ट्रा बास (स्ट्रिंग बास)


चिकित्सा मानक

वजन:- वजन ऊंचाई और आयु के अनुपात में होनी चाहिए
सीना :-फुलाने पर न्यूनतम विस्तार 5 सेंटीमीटर
सुनने की क्षमता :- सुनने की सामान्य क्षमता होनी चाहिए अर्थात प्रत्येक काल 6 मीटर की दूरी से बलपूर्वक की गई फुसफुसआहट सुनने में सक्षम होना चाहिए
दाँत:- मसूड़े स्वस्थ तथा दांत अच्छे होने चाहिए तथा न्यूनतम 14 दांत बिंदु होने चाहि
स्वास्थ:- उम्मीदवार की शारीरिक बनावट सामान्य होनी चाहिए एवं समस्त प्रकार के संक्रमण बीमारियों व त्वचा रोगों से मुक्ति होनी चाहिए
शरीर पर टैटू (गोदना):- शरीर पर स्थाई टैटू (गोदना) की अनुमति नहीं है, फिर भी बाँह के अगले भाग( कुंहनि से कलाई) तक हाथ के पीछे( पृष्ठ) के भाग /हथेली के पीछे और जनजातीय प्रथा व परंपरा के अनुसार बने टैटू पर विचार किया जाएगा फिर भी चैन केंद्रों को किसी भी व्यक्ति को स्वीकार /स्वीकार करने का अधिकार है शरीर पर स्थाई टैटू (गोदना )वाले उम्मीदवार को टैटू के आकार व प्रकार के विवरण के साथ दो फोटो (पास दूर से लिया गया )जमा करना है



अखिल भारतीय चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापनों का प्रकाशन विभिन्न रोजगार समाचार पत्रों में किया जाता है तथा इसे वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in पर भी अपलोड किया जाता है विज्ञापन के प्रतिक्रिया स्वरूप सभी योग्य भारतीय पुरुष नागरिकों को वेबसाइट में विनिर्दिष्ट अनु देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए चयन प्रक्रिया तीन चरण में होती है


भर्ती रेलवे की चयन प्रक्रिया

(क)शारीरक फिटनेस परीक्षण(पीएफटी):-शारीरक फिटनेस परीक्षण(पीएफटी) के अंतर्गत 1. 6 किमी की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड के अंदर पूरी करनी होती है शारीरिक फिटनेस परीक्षण उत्तरींण करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के अंदर 10 पुश- अप 10 सीट-अप और 20 दंड बैठक पूरे करने होंगे

(ख) शारीरिक फिटनेस परीक्षण( पीएफटी)( केवल आईएएफ (ए ट्रेड के लिए):- आईएएफ (एस) ट्रेड के लिए शारीरिक फिटनेस परीक्षा में 1.6 किलोमीटर दौड़ होगी जिसे 5 मिनट 40 सेकंड में पूर्ण करना होगा उम्मीदवार को 08 चिन -अप भी करने होंगे (उम्मीदवार बार पर अपनी अंडर ग्रिप के सहारे लटकेका और अपने शरीर को ऊपर की ओर तब तक लाएगा जब तक की उसकी ठयोड़ी बार से ऊपर ना हो जाए उसे अपने शरीर को नीचे की ओर लाना होगा जब तक किसकी कोहनी पूर्णयता सीधी ना हो जाए और शरीर डेड हैंगिंग स्थिति में हो) शारीरिक फिटनेस परीक्षा उत्तरण करने के लिए घुटना मोड़ कर 20 बार सीट अप तथा 20 पुश अप प्लैंक टाइप भी करना होगा

लिखित परीक्षा

(1) समूह x (तकनीकी ट्रेड)-आवेदको की परीक्षा अंग्रेजी भौतिकी और गणित विषयों में 10 + 2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार ली जाती है परीक्षा की अवधि 60 मिनट होती है

(¡¡) समूह x एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर: इस ट्रेड में दो पेपर होते हैं एक वस्तुनिष्ठ दूसरा वर्णनात्मक वस्तुनिष्ठ पेपर में सामान्य अंग्रेजी सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स को सम्मिलित किया जाता है जबकि वर्णनात्मक पेपर में भाषाई ज्ञान और अभिव्यक्ति अभिव्यक्ति कौशल देखा जाता है दोनों पेपर एक साथ होते हैं वस्तुनिष्ठ पेपर की समय अवधि 40 मिनट और वर्णनात्मक पेपर की समय अवधि 35 मिनट की होती है

समूह (y) गैर तकनीकी ट्रेड -आवेदकों की परीक्षा अंग्रेजी 10 + 2 सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार और तर्कशक्ति तथा सामान्य जागरूकता विषय में ली जाती है परीक्षा की अवधि 45 मिनट होती है

समूह (y) संगीतकार ट्रेड- आवेदकों की परीक्षा अंग्रेजी डिटेक्शन और आवेदित संगीत वाद्य बजाने की प्रवीणता पर आधारित होती है

(घ)अनुकूलता परिक्षण-1ग्रुप x ओर y दोनो ट्रेड के लिए-शारीरिक फिटनेस परीक्षण (पीएफटी)उत्तरिण करने वाले सभी उम्मीदवारों को अनुकूलता परीक्षण-1 वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा देनी होगी जो भा.वा.से. में सेवा हेतु उम्मीदवारों की उपयुक्तता का मूल्यांकन करने के लिए है

(ड़) अनुकलता परीक्षण-2(ग्रुप x ओर y दोनो ग्रुप के लिए)- प्रचलित नियमों के अनुसार अनुकूलता परीक्षण 1 उत्तरण किए सभी उम्मीदवारों को अनुकूलता परीक्षण 2 देना होगा अनुकूलता परीक्षा 2 ऐसे उम्मीदवारों के चयन के लिए होता है जो भारतीय वायु सेना के वातावरण को अपना सके और सैन्य जीवन के साथ सामंजस्य बनाने में सक्षम हो

(च)ऊर्जा कारक परीक्षण (डीएफटी)(केवल भा.वा.से.ट्रेड के लिए)- अनुकूलता परीक्षण 2 उत्तरिण सभी उम्मीदवारों को ऊर्जा कारक परीक्षण डीएफटी देना होगा जो भारतीय वायुसेना में भारतीय वायु सेना सुरक्षा के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक गुणों के मूल्यांकन के लिए है

(छ) चिकित्सा जांच जो प्रत्याशी उपरोक्त परीक्षण उत्तरण कर लेंगे उन्हें चिकित्सा जांच के लिए निर्धारित दिनांक पर मेडिकल बोर्डिंग सेंटर पर बुलाया जाएगा प्रत्यक्ष के चिकित्सा जांच वायु सेना चिकित्सा टीम द्वारा भारतीय वायु सेना चिकित्सा मानकों के अनुसार की जाती है


अस्थायी चयन सूची (पीएसएल)- जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन परीक्षा लिखित परीक्षा पीएफटी अनुकूलता परीक्षण 1 अनुकूलता परीक्षण 2 और चिकित्सा जांच पास कर दी है उनके नामों को पीएसएल में सम्मिलित किया जाएगा पीएसएल को सभी वायु सैनिक चयन केंद्रों एएसी और वेबसाइटwww.airmenselection.cdac.in पर प्रदर्शित किया जाएगा पीएसएल में उम्मीदवारों के नामों को शामिल होना परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और चिकित्सा योग्यता पर निर्भर करता है पीएसएल में नाम शामिल होना भर्ती की गारंटी नहीं है भर्ती पूरी मेरिट आधारित होती है और मेरिट मेडिकल फिटनेस रिक्तियों की उपलब्धता भर्ती के दिन आयु 21 वर्ष से अधिक ना हो और भर्ती के दिन जब और जैसे योग्यता रखी गई हो उन्हें पूरा करना इन विषयों पर निर्भर करता है

प्रशिक्षण के दौरान 14600 रुपए प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा प्रशिक्षण पूरा करने पर विभिन्न बैंकों के वेतनमान अलग अलग होते है

भत्ते- उपयुक्त के साथ साथ सभी वायु सैनिकों को समय-समय पर यथा उपयुक्त कई अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता यात्रा भत्ता कंपोजिट पर्सनल मेंटेनेंस अलाउंस हाई एल्टीट्यूड भत्ता फील्ड एरिया संशोधित फील्ड एरिया भत्ता आदि भी दिया जाता है


अन्य लाभ- अन्य लाभ जैसे राशन कपड़े चिकित्सा सुविधा अवकाश 1 वर्ष में 60 दिन वार्षिक एवं 30 दिन आकस्मिक सुविधा के तौर पर आवाज बच्चों को शैक्षिक रियायत मनोरंजन सुविधा स्कूल जाने वाले बच्चों को मुफ्त परिवहन और अवकाश यात्रा रियायत भी मौजूदा नियमों के अनुसार प्रदान की जाती है सेवानिवृत्ति के पश्चात लाभु में पेंशन ग्रेच्युटी और अवकाश नगरीकरण शामिल है उपयुक्त के अलावा सभी वायु सेना सैनिकों को 2300 प्रतिमाह के मामूली प्रीमियम पर से 37.5 लाख रुपए का सामूहिक बीमा कवर और सामूहिक आवास योजना का भी लाभ दिया जाता है










Conclusion:बच्चों को जानकारी देते हुए वायु सेना के अधिकारियों ने यह भी बताया कि वायु सेना के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की चयन प्रक्रिया में भर्ती के दौरान रिश्वत की मांग नहीं की जाती है ऐसे मामले सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.