बारां. बारां में भक्त ने अपने भगवान के प्रति गहरी आस्था प्रकट की है. जहां भीषण गर्मी में हर कोई परेशान है, वहां एक भक्त ने अपने भगवान की परेशानी का एहसास किया और उनके मंदिर में एसी लगवा दिया.
दरअसल कोटा रोड पर स्थित गजन पुरा गांव में करीब 30 साल पुराना एक बजरंगबली का मंदिर बना हुआ है. मंदिर में लोगों की काफी आस्था है. इस मंदिर को चमत्कारी मंदिर भी माना जाता है. करीब 3 साल पूर्व शहर के एक सिंघल परिवार द्वारा बजरंगबली के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए मंदिर में एसी लगवाया गया, साथ ही मंदिर के आस-पास जहां बजरंगबली की मूर्ति स्थापित है, वहां एक कांच का शोकेस भी बनवाया गया.
यहां तापमान के हिसाब से ही एसी चलाया जाता है. यानी अगर कम तापमान होगा तो एसी को भी कम स्पीड में चलाया जाता है, और अगर तापमान अधिक रहता है तो एसी की स्पीड अधिक कर दी जाती है.
यहां दूरदराज के क्षेत्र से आने वाले भक्त बजरंगबली के मंदिर में भक्तों की आस्था को देखकर अपनी खुशी व्यक्त करते हैं. मंदिर के पुजारी का भी कहना है कि बारां जिले का यह पहला मंदिर है. जहां भगवान के लिए एसी लगा हुआ है, और बाहर से जब लोग दर्शन के लिए आते हैं, तो भगवान के मंदिर में एसी को देखकर आश्चर्य व्यक्त करते हैं.