ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: युवक पर 7 बार चाकू से वार, अस्पताल में भर्ती... मामले की जांच में जुटी पुलिस - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा के कुपड़ा डायमंड सर्कल पर रविवार शाम एक युवक पर चाकू से हमले की वारदात को अंजाम दिया गया. युवक के करीब 7 बार चाकू घोंपा और आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है.

banswara news, crime news
बांसवाड़ा में युवक पर 7 बार चाकू से वार
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 7:53 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है. शहर से कुछ ही दूर स्थित कुपड़ा डायमंड सर्कल पर रविवार शाम एक युवक पर चाकू से 6 से 7 बार ताबड़तोड़ वार किए गए है. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हुए और घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है.

घायल युवक के दोस्त दिलीप राठौड़ ने बताया कि वह अपने दोस्त नारायण के साथ कोपड़ा डायमंड सर्किल पर पहुंचा ही था कि एक आरोपी ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिसके बाद नारायण घायल होकर गिर गया. करीब 6 से 7 वार करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- जयपुर: कहीं शादी का झांसा देकर तो कहीं अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म

शरीर में सात जगह गंभीर घाव
घायल युवक का बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी है. उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि युवक के शरीर में सात जगह गंभीर घाव हैं. जबकि सड़क पर गिरने और घिसटने से भी कुछ जगह चोट लगी है. जिसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सौंप दी है.

पुराना विवाद हो सकता है हमले की वजह

अस्पताल में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह कोई किसी को चाकू नहीं मारता है. दोनों के बीच में पुराना कभी कोई विवाद रहा होगा जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल युवक का उपचार कराया जा रहा है.

बांसवाड़ा. जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है. शहर से कुछ ही दूर स्थित कुपड़ा डायमंड सर्कल पर रविवार शाम एक युवक पर चाकू से 6 से 7 बार ताबड़तोड़ वार किए गए है. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद आसपास के लोग इकठ्ठा हुए और घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है.

घायल युवक के दोस्त दिलीप राठौड़ ने बताया कि वह अपने दोस्त नारायण के साथ कोपड़ा डायमंड सर्किल पर पहुंचा ही था कि एक आरोपी ने उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिसके बाद नारायण घायल होकर गिर गया. करीब 6 से 7 वार करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- जयपुर: कहीं शादी का झांसा देकर तो कहीं अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म

शरीर में सात जगह गंभीर घाव
घायल युवक का बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज जारी है. उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि युवक के शरीर में सात जगह गंभीर घाव हैं. जबकि सड़क पर गिरने और घिसटने से भी कुछ जगह चोट लगी है. जिसकी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सौंप दी है.

पुराना विवाद हो सकता है हमले की वजह

अस्पताल में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह कोई किसी को चाकू नहीं मारता है. दोनों के बीच में पुराना कभी कोई विवाद रहा होगा जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल युवक का उपचार कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.