बांसवाड़ा. शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित कुंडला गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि मां अभी लापता है. ग्रामीणों ने बताया कि एक मां अपने दो बच्चों के साथ बुधवार शाम को तालाब में नहाने गई थी. इसके बाद गुरुवार शाम करीब 4 बजे दोनों बेटों की डेड बॉडी इस तालाब से निकली गई है.
कुंडला ग्राम पंचायत के बोर तालाब गांव में बुधवार शाम को एक 27 वर्षीय महिला कृष्णा पत्नी सुभाष निनामा अपने बच्चों के साथ तालाब में नहाने गई थी. यह तालाब कृष्णा के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर है. जब काफी देर तक कृष्णा नहीं लौटी, तो घरवालों ने तलाश शुरू की. आसपास काफी तलाश किया, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. इधर जैसे-जैसे अंधेरा होता जा रहा था, घरवालों की धड़कने बढ़ती जा रही थी. सुबह होते ही आसपास के जंगल, तालाब में फिर तलाश शुरू की और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.
पढ़ें: तालाब में नहाने गए एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत, 3 परिवारों का उजड़ा संसार
दिनभर की तलाश के बाद शाम करीब 4 बजे पहले 5 वर्षीय आशीष की डेड बॉडी तालाब में मिली. कुछ ही देर में तालाब के एक किनारे पर डेढ़ वर्षीय अभिषेक की डेड बॉडी भी मिल गई. दोनों को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सुभाष खेती करता है उसके दो बच्चे हैं. दोनों की मृत्यु हो चुकी है. ग्रामीण और एसडीआरएफ की टीम मिलकर मां की तलाश कर रही है. जिला प्रशासन के साथी पुलिस भी मौके पर पहुंची. 5 वर्षीय अभिषेक कक्षा एक का छात्र था.