ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत

बांसवाड़ा में दो सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई. पहले सड़क हादसे में एक ट्रक ने राहगीर को टक्कर मार दी. वहीं एक बाइक सवार को भी एक वाहन ने चपेट में ले लिया.

road accidents in Banswara, बांसवाड़ा न्यूज
बांसवाड़ा में सड़क हादसों में दो की मौत
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:28 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. सदर थाना क्षेत्र के डूंगरपुर मार्ग पर स्थित कूपड़ा के समीप स्कूटी सवार पिता-पुत्र को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतक के भाई रामू पुत्र धना ने सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि तलवाड़ा की ओर जा रहे उपला भोईवाड़ा निवासी गणेश लाल और उसके पुत्र कालिया को ट्रक ने टक्कर मारी. इसमें गणेश लाल की मौके पर ही मौत हो गई. कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उदयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. दूसरी ओर NH 113 पर पेट्रोल पंप के सामने सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार बाइक सवार कालीआमड़ी पाड़ीकला निवासी अनिल पुत्र रमेश को एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के दौरान जोर से आवाज हुई. इसे सुनकर लोग मौके पर दौड़े. बाइक सवार अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ एक वृद्ध भी था. जिसे घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने मार्ग जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की समझाइश के चलते रास्ता खुला रहा. घटनाक्रम के चलते करीब 1 घंटे तक मार्ग बंद रहा. इस दौरान बड़ोदिया पाड़ीकला के पुराने मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया गया.

बांसवाड़ा. जिले में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. सदर थाना क्षेत्र के डूंगरपुर मार्ग पर स्थित कूपड़ा के समीप स्कूटी सवार पिता-पुत्र को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पिता की मौत हो गई. वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतक के भाई रामू पुत्र धना ने सदर थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि तलवाड़ा की ओर जा रहे उपला भोईवाड़ा निवासी गणेश लाल और उसके पुत्र कालिया को ट्रक ने टक्कर मारी. इसमें गणेश लाल की मौके पर ही मौत हो गई. कालिया गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उदयपुर रेफर किया गया है. पुलिस ने रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. दूसरी ओर NH 113 पर पेट्रोल पंप के सामने सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार बाइक सवार कालीआमड़ी पाड़ीकला निवासी अनिल पुत्र रमेश को एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के दौरान जोर से आवाज हुई. इसे सुनकर लोग मौके पर दौड़े. बाइक सवार अनिल की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथ एक वृद्ध भी था. जिसे घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें. उदयपुर में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर मृतक के परिजनों ने मार्ग जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की समझाइश के चलते रास्ता खुला रहा. घटनाक्रम के चलते करीब 1 घंटे तक मार्ग बंद रहा. इस दौरान बड़ोदिया पाड़ीकला के पुराने मार्ग पर यातायात डायवर्ट किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.