ETV Bharat / state

इस पार्क की दीवारें बताएंगी बांसवाड़ा की गौरव गाथा - rajasthan latest news

बांसवाड़ा में गौरी शंकर उपाध्याय पार्क शहरवासियों के लिए नगर परिषद के नए बोर्ड की पहली सौगात है. खास बात यह है कि प्रवेश द्वार की दीवारें बांसवाड़ा के इतिहास की गौरव गाथा को दर्शा रहीं हैं. वहीं पार्क के अंदर का हिस्सा भी अनूठा है.

गौरी शंकर उपाध्याय पार्क, Gauri Shankar Upadhyay Park, बांसवाड़ा की खबर, banswara news
दीवारें बताएंगी बांसवाड़ा की गौरव गाथा
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 6:36 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के गौरी शंकर उपाध्याय पार्क का जीर्णोद्धार किया गया है. करीब 8 लाख की लागत से तैयार किया गया यह पार्क किसी जू से कमतर नहीं है. जिसे देखकर हर कोई वाह करता नजर आ रहा है.

दीवारें बताएंगी बांसवाड़ा की गौरव गाथा

जीर्णोद्धार के बाद पार्क को रविवार को जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य अतिथि में शहरवासियों को समर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने की. वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय रहे.

वक्ताओं ने अपने संबोधन में इस पार्क को जनता के लिए एक सौगात बताया. वहीं मुख्य अतिथि बामणिया ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है. धीरे-धीरे हम इस शहर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. सरकार ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है. आने वाले समय में बांसवाड़ा शहर की पहचान पर्यटन शहर के रूप में होगी.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'दंगे करवाना और उस पर राजनीति करना कांग्रेस का पेशा है'

शुरूआत में सभापति त्रिवेदी ने पार्क के जीर्णोद्धार के साथ शहर में अगले कुछ समय में कराए जाने वाले कामकाज की जानकारी दी और विकास को लेकर अपने सपने से अवगत कराया. पूर्व उपसभापति अमजद खान ने आभार जताया. पूर्व मंत्री मालवीय ने कहा कि यह पार्क शहर के विकास की पहली कड़ी है. पूरे शहर के लिए इसे एक सौगात कहा जा सकता है.

भाजपा ने जताया विरोध

पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया और पार्टी ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखें. पार्षद और पूर्व उपसभापति महावीर वोरा ने बताया कि जीर्णोद्धार के लिए भाजपा सरकार ने फंड जारी किया था और उसी से इसका पुनर्निर्माण कराया गया, लेकिन सभापति द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का कांग्रेसी करण कर दिया गया. शहर से बाहर के विधायकों को बुला लिया गया है, लेकिन सांसद को आमंत्रण पत्र तक नहीं भेजा गया. पूर्व चेयरमैन मंजू बाला पुरोहित के कार्यकाल में इसके टेंडर हुए परंतु उन्हें भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया.

बांसवाड़ा. जिले के गौरी शंकर उपाध्याय पार्क का जीर्णोद्धार किया गया है. करीब 8 लाख की लागत से तैयार किया गया यह पार्क किसी जू से कमतर नहीं है. जिसे देखकर हर कोई वाह करता नजर आ रहा है.

दीवारें बताएंगी बांसवाड़ा की गौरव गाथा

जीर्णोद्धार के बाद पार्क को रविवार को जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के मुख्य अतिथि में शहरवासियों को समर्पित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी ने की. वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री और बागीदौरा विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय रहे.

वक्ताओं ने अपने संबोधन में इस पार्क को जनता के लिए एक सौगात बताया. वहीं मुख्य अतिथि बामणिया ने कहा कि यह तो केवल शुरुआत है. धीरे-धीरे हम इस शहर को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने जा रहे हैं. सरकार ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है. आने वाले समय में बांसवाड़ा शहर की पहचान पर्यटन शहर के रूप में होगी.

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- 'दंगे करवाना और उस पर राजनीति करना कांग्रेस का पेशा है'

शुरूआत में सभापति त्रिवेदी ने पार्क के जीर्णोद्धार के साथ शहर में अगले कुछ समय में कराए जाने वाले कामकाज की जानकारी दी और विकास को लेकर अपने सपने से अवगत कराया. पूर्व उपसभापति अमजद खान ने आभार जताया. पूर्व मंत्री मालवीय ने कहा कि यह पार्क शहर के विकास की पहली कड़ी है. पूरे शहर के लिए इसे एक सौगात कहा जा सकता है.

भाजपा ने जताया विरोध

पार्क के लोकार्पण कार्यक्रम का भारतीय जनता पार्टी ने विरोध किया और पार्टी ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखें. पार्षद और पूर्व उपसभापति महावीर वोरा ने बताया कि जीर्णोद्धार के लिए भाजपा सरकार ने फंड जारी किया था और उसी से इसका पुनर्निर्माण कराया गया, लेकिन सभापति द्वारा इस पूरे कार्यक्रम का कांग्रेसी करण कर दिया गया. शहर से बाहर के विधायकों को बुला लिया गया है, लेकिन सांसद को आमंत्रण पत्र तक नहीं भेजा गया. पूर्व चेयरमैन मंजू बाला पुरोहित के कार्यकाल में इसके टेंडर हुए परंतु उन्हें भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.