बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर छात्र संघ मुखर हो गए हैं . गुरुवार को एसटीएससी,एबीवीपी, बीपीवीएम, आदिवासी एकता परिषद ,घाटा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद चौराहे से आक्रोश रैली निकालते हुए कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय के बाहर लगभग आधे घंटे तक प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन किया .
दरअसल, यह पूरा मामला उपखंड के छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने का है. जिसके लिए जनप्रतिनिधि एवं छात्र नेताओं ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार आर के मीणा को लिखित ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों का पुनर्गठन कर यह प्रावधान किया गया है कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार जनजाति उपयोजना क्षेत्र में 2500 की जनसंख्या पर एक पंचायत और कम से कम 20 पंचायतों पर एक पंचायत समिति बनाई जाएगी .
यह भी पढ़ेः राजस्थान में जल्द जारी होगी नई रोड पॉलिसी, सभी पुलों का होगा रोड सेफ्टी ऑडिट
बता दें कि घाटा क्षेत्र अपने आप में एक भौगोलिक पहचान रखता है. दरअसल, वर्तमान समय में घाटा क्षेत्र में कुल 15 ग्राम पंचायत बनी हुई है. वहीं छात्रों का कहना है कि अगर राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार किसी भी पंचायत समिति क्षेत्र की जनसंख्या डेढ़ लाख से अधिक है तो उस पंचायत समिति को तोड़कर नई पंचायत समिति बनाई जा सकती हैं. वहीं कुशलगढ़ पंचायत समिति की जनसंख्या लगभग एक लाख 87 हजार हैं .
आदेश के तहत कुशलगढ़ पंचायत समिति को तोड़कर छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाया जा सकता हैं .साथ ही छात्रों ने ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी कि अगर छोटी सरवा को पंचायत समिति नहीं बनाया गया तो मध्यप्रदेश के रतलाम को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे खाटली मोड़ी जाम कर आंदोलन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेः वन विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर रेस्क्यू कर पकड़ा जैकाल
ज्ञापन देने वालों में एसटी एससी छात्र संगठन विधानसभा प्रभारी महेश कटारा,एबीवीपी महेश मईड़ा,भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश महासचिव बसंत गरासिया, चौखड़ा सरपंच झमकु बारिया , गोपालपुरा सरपंच प्रमिला ललिता देवीसिंह कटारा, कलावती झोडिया, केहरिंग मईडा, उर्मिला, पंचायत समिति सदस्य भैरुलाल डामोर,कमजी बारिया,लक्ष्मण दामा सहित बड़ी संख्या में तीनों छात्र संगठनों के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.