ETV Bharat / state

छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, निकाली आक्रोश रैली.

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर छात्र संघ मुखर हो गए हैं . एसटीएससी, एबीवीपी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद चौराहे से आक्रोश रैली निकाली. जिसके बाद कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय के बाहर लगभग आधे घंटे तक प्रशासन के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताते हुए प्रर्दशन किया .

Student organization protested against demand of small Sarva Panchayat Samit
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 3:14 AM IST

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर छात्र संघ मुखर हो गए हैं . गुरुवार को एसटीएससी,एबीवीपी, बीपीवीएम, आदिवासी एकता परिषद ,घाटा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद चौराहे से आक्रोश रैली निकालते हुए कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय के बाहर लगभग आधे घंटे तक प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन किया .

छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर छात्र संघ मुखर हो गए

दरअसल, यह पूरा मामला उपखंड के छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने का है. जिसके लिए जनप्रतिनिधि एवं छात्र नेताओं ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार आर के मीणा को लिखित ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों का पुनर्गठन कर यह प्रावधान किया गया है कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार जनजाति उपयोजना क्षेत्र में 2500 की जनसंख्या पर एक पंचायत और कम से कम 20 पंचायतों पर एक पंचायत समिति बनाई जाएगी .

यह भी पढ़ेः राजस्थान में जल्द जारी होगी नई रोड पॉलिसी, सभी पुलों का होगा रोड सेफ्टी ऑडिट

बता दें कि घाटा क्षेत्र अपने आप में एक भौगोलिक पहचान रखता है. दरअसल, वर्तमान समय में घाटा क्षेत्र में कुल 15 ग्राम पंचायत बनी हुई है. वहीं छात्रों का कहना है कि अगर राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार किसी भी पंचायत समिति क्षेत्र की जनसंख्या डेढ़ लाख से अधिक है तो उस पंचायत समिति को तोड़कर नई पंचायत समिति बनाई जा सकती हैं. वहीं कुशलगढ़ पंचायत समिति की जनसंख्या लगभग एक लाख 87 हजार हैं .

आदेश के तहत कुशलगढ़ पंचायत समिति को तोड़कर छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाया जा सकता हैं .साथ ही छात्रों ने ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी कि अगर छोटी सरवा को पंचायत समिति नहीं बनाया गया तो मध्यप्रदेश के रतलाम को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे खाटली मोड़ी जाम कर आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेः वन विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर रेस्क्यू कर पकड़ा जैकाल

ज्ञापन देने वालों में एसटी एससी छात्र संगठन विधानसभा प्रभारी महेश कटारा,एबीवीपी महेश मईड़ा,भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश महासचिव बसंत गरासिया, चौखड़ा सरपंच झमकु बारिया , गोपालपुरा सरपंच प्रमिला ललिता देवीसिंह कटारा, कलावती झोडिया, केहरिंग मईडा, उर्मिला, पंचायत समिति सदस्य भैरुलाल डामोर,कमजी बारिया,लक्ष्मण दामा सहित बड़ी संख्या में तीनों छात्र संगठनों के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर छात्र संघ मुखर हो गए हैं . गुरुवार को एसटीएससी,एबीवीपी, बीपीवीएम, आदिवासी एकता परिषद ,घाटा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद चौराहे से आक्रोश रैली निकालते हुए कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय के बाहर लगभग आधे घंटे तक प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन किया .

छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर छात्र संघ मुखर हो गए

दरअसल, यह पूरा मामला उपखंड के छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने का है. जिसके लिए जनप्रतिनिधि एवं छात्र नेताओं ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार आर के मीणा को लिखित ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों का पुनर्गठन कर यह प्रावधान किया गया है कि वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार जनजाति उपयोजना क्षेत्र में 2500 की जनसंख्या पर एक पंचायत और कम से कम 20 पंचायतों पर एक पंचायत समिति बनाई जाएगी .

यह भी पढ़ेः राजस्थान में जल्द जारी होगी नई रोड पॉलिसी, सभी पुलों का होगा रोड सेफ्टी ऑडिट

बता दें कि घाटा क्षेत्र अपने आप में एक भौगोलिक पहचान रखता है. दरअसल, वर्तमान समय में घाटा क्षेत्र में कुल 15 ग्राम पंचायत बनी हुई है. वहीं छात्रों का कहना है कि अगर राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार किसी भी पंचायत समिति क्षेत्र की जनसंख्या डेढ़ लाख से अधिक है तो उस पंचायत समिति को तोड़कर नई पंचायत समिति बनाई जा सकती हैं. वहीं कुशलगढ़ पंचायत समिति की जनसंख्या लगभग एक लाख 87 हजार हैं .

आदेश के तहत कुशलगढ़ पंचायत समिति को तोड़कर छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाया जा सकता हैं .साथ ही छात्रों ने ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी कि अगर छोटी सरवा को पंचायत समिति नहीं बनाया गया तो मध्यप्रदेश के रतलाम को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे खाटली मोड़ी जाम कर आंदोलन किया जाएगा.

यह भी पढ़ेः वन विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर रेस्क्यू कर पकड़ा जैकाल

ज्ञापन देने वालों में एसटी एससी छात्र संगठन विधानसभा प्रभारी महेश कटारा,एबीवीपी महेश मईड़ा,भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश महासचिव बसंत गरासिया, चौखड़ा सरपंच झमकु बारिया , गोपालपुरा सरपंच प्रमिला ललिता देवीसिंह कटारा, कलावती झोडिया, केहरिंग मईडा, उर्मिला, पंचायत समिति सदस्य भैरुलाल डामोर,कमजी बारिया,लक्ष्मण दामा सहित बड़ी संख्या में तीनों छात्र संगठनों के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ उपखंड के छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर छात्र संघ मुखर हो गए हैंं. गुरुवार को एसटीएससी,एबीवीपी, बीपीवीएम, आदिवासी एकता परिषद एवं घाटा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद चौराहे से आक्रोश रैली निकालते हुए कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय के बाहर लगभग आधे घंटे तक छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताते हुए. Body:प्रशासन हाय-हाय के नारेबाजी के साथ लगभग आधे घंटे तक प्रदर्शन किया.जिसके बाद जनप्रतिनिधि एवं छात्र नेताओं का प्रतिनिधित्व ने उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार आर के मीणा को लिखित ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायतों का पूर्न गठन कर वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार जनजाति उपयोजना क्षेत्र में कम से कम 2500 की जनसंख्या पर एक पंचायत एवं कम से कम 20 पंचायतों पर एक पंचायत समिति बनाई जाने का प्रावधान किया गया है.घाटा क्षेत्र अपने आप एक भौगोलिक पहचान रखता है.तथा यहां का ग्राम पिपलीपाड़ा,जूनापानी आदि कुशलगढ़ से 40 से 45 किलोमीटर दूर स्थित है.वर्तमान समय में घाटा क्षेत्र में कुल 15 ग्राम पंचायत बनी हुई है. अगर राज्य सरकार की आदेशों के अनुसार जिस पंचायत समिति क्षेत्र की जनसंख्या डेढ़ लाख से अधिक हैंं, तो उस पंचायत समिति को तोड़कर नवीन पंचायत समिति बनाई जा सकती हैंं. उसी अनुरूप कुशलगढ़ पंचायत समिति की जनसंख्या लगभग एक लाख 87 हजार हैंं।Conclusion:सरकार के आदेश के अनुसार कुशलगढ़ पंचायत समिति को तोड़कर छोटी सरवा को पंचायत समिति बनाया जा सकता हैंं.ज्ञापन में बताया कि अगर पंचायत समिति छोटी सरवा नहीं बनाई जाती है तो मध्यप्रदेश के रतलाम को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे खाटली मोड़ी जाम करने की एवं आंदोलन करने की दी चेतावनी. ज्ञापन देने में एसटी एससी छात्र संगठन विधानसभा प्रभारी महेश कटारा,एबीवीपी महेश मईड़ा,भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश महासचिव बसंत गरासिया, चौखड़ा सरपंच झमकु बारिया गोपालपुरा सरपंच प्रमिला ललिता देवीसिंह कटारा कलावती झोडिया केहरिंग मईडा, उर्मिला, पंचायत समिति सदस्य भैरुलाल डामोर,कमजी बारिया,लक्ष्मण दामा सहित बड़ी संख्या में तीनों छात्र संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइट 1- एसटीएससी विधानसभा प्रभारी महेश कटारा,

बाइट 2- बीटीपी प्रदेश महासचिव बसंत गरासिया,

बाइट 3- एबीवीपी छात्र नेता महेश मईड़ा,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.