घाटोल (बांसवाड़ा). जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बड़ रहा है, जिसके चलते जिला कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है. अब तक जिले में 39 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आ रहा है. वहीं जिले के घाटोल ग्राम पंचायत की युवा सरपंच भी कस्बे की सुरक्षा के लिए जुटी हुई हैं.
जहां पुलिस और प्रशासन लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील कर रहा है. वहीं युवा ग्राम पंचायत सरपंच प्रियंका डाबी ने कस्बे को संक्रमण से बचाने के लिए सभी वार्डों के गली-मोहल्ला और सार्वजनिक स्थानों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रही हैं. सरपंच की इस पहल को लोगों ने सराहा भी है.
सरपंच प्रियंका डाबी ग्रेजुएट और घाटोल पंचायत समिति की सबसे कम उम्र की युवा सरपंच हैं. ऐसे में प्रियंका डाबी लॉकडॉउन में सक्रियता के साथ कार्य कर रही हैं. प्रियंका डाबी ने ग्राम पंचायत द्वारा लोगों को निःशुल्क मास्क उपलब्ध कराना, जरूरतमन्दों के लिए भोजन, राशन वितरण की व्यवस्था करवाना, कस्बे में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव सहित लोगों की हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवा रही हैं.