ETV Bharat / state

VIRAL वीडियो के बाद मीजल्स-रूबैला टीकाकरण को लेकर अभिभावकों के मन में फैला डर, समझाइश बेअसर

मिजल्स और रुबेला टीकाकरण अभियान को लेकर इन दिनों बांसवाड़ा जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद कई अभिभावक चिंतिह हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रशासन की ओर से उनसे समझाइश कर टीकाकरण को लेकर स्थिति स्पष्ट की जा रही है. साथ ही उन्हें बताया जा रहा है कि यह टीका बच्चों को भविष्य में कई तरह की बीमारियों से बचाएगा. इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. इसका किसी भी तरह का गलत असर नहीं होता है.

वायरल वीडियो के बाद टीकाकरण को लेकर अभिभावक के मन में भय और चिंता
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 7:40 PM IST

बांसवाड़ा. चेचक और खसरा सहित विभिन्न जानलेवा रोगों से बच्चों के बचाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे मीजल्स-रूबेला अभियान को लेकर मुस्लिम समाज के अनेक अभिभावक चिंतित नजर आ रहे हैं. इसके पीछे वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को बताया जा रहा है. जिसमें वैक्सीनेशन के बाद बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर के बारे में बताया गया है. इसके बाद ईटीवी भारत टीम ने शुक्रवार को शहर की एक निजी में स्कूल पहुंचकर वायरल वीडियो का सच जाने का प्रयास किया.

वायरल वीडियो के बाद टीकाकरण को लेकर अभिभावक के मन में भय और चिंता

हालांकि, अभिभावकों के एक बड़े वर्ग द्वारा आपत्ति जताने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और अभिभावकों से समझाइश का प्रयास किया. इसके बावजूद अभिभावकों के मन में मीजल्स-रूबेला को लेकर अजीब तरह का भाव देखा जा रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता ने शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी पहुंचकर शाइनिंग फ्यूचर पब्लिक स्कूल के अभिभावकों से बातचीत कर उनके मन की शंकाओं को जानने की कोशिश की. साथ ही चिकित्सा विभाग के मुखिया से बातचीत कर अफवाह की सच्चाई तक जाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा आदेश, सारे पर्यटकों को बाहर जाने को कहा, अमरनाथ यात्रा पर हमले की आशंका

वायरल वीडियो से चिंतित है अभिभावक
अभिभावकों से टीकाकरण को लेकर की गई बातचीत के दौरान उनके मन में कई शंकाएं सामने आई. नासिर खान जो अपने दोनों बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे थे, बोले कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर कुछ अलग बातें की गई है. इसी कारण फिलहाल मैंने सहमति नहीं दी.

यह भी पढ़ें : दिन में पार्टी विरोधी बयान और रात में बसपा विधायकों के साथ गुढ़ा की CM से मुलाकात, सियासी चर्चाएं शुरू

सच्चाई जानने का प्रयास किया, इस सवाल पर जहीर खान ने कहा कि नहीं उन्होंने वीडियो में बताई गई बात के बारे में किसी से पता नहीं किया है. उनका कहना रहा कि हमारे दिल को गवारा नहीं है, इसलिए वैक्सीनेशन नहीं करवाना.

मोहम्मद हाफिज ने कहा कि उन्होंने वैक्सीनेशन से मना कर दिया है. उनका कहना रहा कि वे हॉस्पिटल में टीकाकरण करवा लेंगे. रिजवान मोहम्मद खान ने अपनी बच्ची को टीका तो लगवा लिया, लेकिन उसके तुरंत बाद अन्य लोगों के जरिए वायरल वीडियो देखा तो एकबारगी वे भी सोच में पड़ गए. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में इसे लेकर कई तरह की बातें चल रही है.

अयूब खान जो कि अंजुमन स्कूल के प्रिंसिपल है, इस वीडियो को लेकर बच्चों के टीकाकरण पर सोचने को मजबूर हो गए और फिलहाल टीका नहीं लगवाया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि टीकाकरण जरूर होगा. बच्चा अभी बीमार है. पास के एक अन्य स्कूल में 170 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है और हमारे अंजुमन स्कूल में भी अभिभावकों को बुलाया गया है.

नोटिस के जवाब में इनकार ही इनकार

शाइनिंग फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल साजिद मोहम्मद से बातचीत करने पर सामने आया कि उन्होंने वैक्सीनेशन की परमिशन के लिए बच्चों के साथ अभिभावकों को नोटिस भेजा था. जिसमें अधिकांश अभिभावकों ने मना कर दिया था. इसके पीछे एक तेजी से फैल रहे वीडियो को बताते हुए साजिद मोहम्मद ने कहा कि शायद उसी की वजह से अभिभावक वैक्सीनेशन को लेकर तैयार नहीं है.

वहीं चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और उन्हें समझाया. वे विभाग की टीम के साथ अभिभावकों को फिर से समझाने का प्रयास करेंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार के अनुसार उन्हें भी इस संबंध में जानकारी मिली थी.

बच्चों का सुरक्षा कवच

पीएमओ के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई थी. इसे लेकर वायरल वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है. यह टीका बच्चों को भविष्य में होने वाली कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव कर सकता है. उन्होंने कहा कि वे फिर से टीम भेजकर बच्चों के अभिभावकों को समझाकर टीकाकरण के लिए तैयार करेंगे.

बांसवाड़ा. चेचक और खसरा सहित विभिन्न जानलेवा रोगों से बच्चों के बचाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे मीजल्स-रूबेला अभियान को लेकर मुस्लिम समाज के अनेक अभिभावक चिंतित नजर आ रहे हैं. इसके पीछे वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को बताया जा रहा है. जिसमें वैक्सीनेशन के बाद बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले असर के बारे में बताया गया है. इसके बाद ईटीवी भारत टीम ने शुक्रवार को शहर की एक निजी में स्कूल पहुंचकर वायरल वीडियो का सच जाने का प्रयास किया.

वायरल वीडियो के बाद टीकाकरण को लेकर अभिभावक के मन में भय और चिंता

हालांकि, अभिभावकों के एक बड़े वर्ग द्वारा आपत्ति जताने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और अभिभावकों से समझाइश का प्रयास किया. इसके बावजूद अभिभावकों के मन में मीजल्स-रूबेला को लेकर अजीब तरह का भाव देखा जा रहा है. ईटीवी भारत संवाददाता ने शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी पहुंचकर शाइनिंग फ्यूचर पब्लिक स्कूल के अभिभावकों से बातचीत कर उनके मन की शंकाओं को जानने की कोशिश की. साथ ही चिकित्सा विभाग के मुखिया से बातचीत कर अफवाह की सच्चाई तक जाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर सरकार का बड़ा आदेश, सारे पर्यटकों को बाहर जाने को कहा, अमरनाथ यात्रा पर हमले की आशंका

वायरल वीडियो से चिंतित है अभिभावक
अभिभावकों से टीकाकरण को लेकर की गई बातचीत के दौरान उनके मन में कई शंकाएं सामने आई. नासिर खान जो अपने दोनों बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे थे, बोले कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर कुछ अलग बातें की गई है. इसी कारण फिलहाल मैंने सहमति नहीं दी.

यह भी पढ़ें : दिन में पार्टी विरोधी बयान और रात में बसपा विधायकों के साथ गुढ़ा की CM से मुलाकात, सियासी चर्चाएं शुरू

सच्चाई जानने का प्रयास किया, इस सवाल पर जहीर खान ने कहा कि नहीं उन्होंने वीडियो में बताई गई बात के बारे में किसी से पता नहीं किया है. उनका कहना रहा कि हमारे दिल को गवारा नहीं है, इसलिए वैक्सीनेशन नहीं करवाना.

मोहम्मद हाफिज ने कहा कि उन्होंने वैक्सीनेशन से मना कर दिया है. उनका कहना रहा कि वे हॉस्पिटल में टीकाकरण करवा लेंगे. रिजवान मोहम्मद खान ने अपनी बच्ची को टीका तो लगवा लिया, लेकिन उसके तुरंत बाद अन्य लोगों के जरिए वायरल वीडियो देखा तो एकबारगी वे भी सोच में पड़ गए. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में इसे लेकर कई तरह की बातें चल रही है.

अयूब खान जो कि अंजुमन स्कूल के प्रिंसिपल है, इस वीडियो को लेकर बच्चों के टीकाकरण पर सोचने को मजबूर हो गए और फिलहाल टीका नहीं लगवाया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि टीकाकरण जरूर होगा. बच्चा अभी बीमार है. पास के एक अन्य स्कूल में 170 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है और हमारे अंजुमन स्कूल में भी अभिभावकों को बुलाया गया है.

नोटिस के जवाब में इनकार ही इनकार

शाइनिंग फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल साजिद मोहम्मद से बातचीत करने पर सामने आया कि उन्होंने वैक्सीनेशन की परमिशन के लिए बच्चों के साथ अभिभावकों को नोटिस भेजा था. जिसमें अधिकांश अभिभावकों ने मना कर दिया था. इसके पीछे एक तेजी से फैल रहे वीडियो को बताते हुए साजिद मोहम्मद ने कहा कि शायद उसी की वजह से अभिभावक वैक्सीनेशन को लेकर तैयार नहीं है.

वहीं चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और उन्हें समझाया. वे विभाग की टीम के साथ अभिभावकों को फिर से समझाने का प्रयास करेंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचएल ताबियार के अनुसार उन्हें भी इस संबंध में जानकारी मिली थी.

बच्चों का सुरक्षा कवच

पीएमओ के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई थी. इसे लेकर वायरल वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है. यह टीका बच्चों को भविष्य में होने वाली कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव कर सकता है. उन्होंने कहा कि वे फिर से टीम भेजकर बच्चों के अभिभावकों को समझाकर टीकाकरण के लिए तैयार करेंगे.

Intro:बांसवाड़ाl चेचक और खसरा सहित विभिन्न जानलेवा रोगों से बच्चों के बचाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे मीजल्स रूबैल्ला अभियान को लेकर मुस्लिम कम्युनिटी भयभीत हैl सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया गया है जिसमें वैक्सीनेशन बच्चों को नामर्द बनाने की सरकार की साजिश करार दिया गया हैl ईटीवी भारत में शुक्रवार को शहर की मुस्लिम बस्ती स्थित एक निजी स्कूल पहुंचकर वायरल वीडियो का सच जाने का प्रयास कियाl


Body:हालांकि अभिभावकों के एक बड़े वर्ग द्वारा आपत्ति जताने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और अभिभावकों को समझाने बुझाने का प्रयास कियाl इसके बावजूद अभिभावकों को मन में मीजल्स रूबेला को लेकर अजीब तरह का भाव देखा जा रहा हैl ईटीवी भारत ने शुक्रवार को इंदिरा कॉलोनी पहुंचकर शाइनिंग फ्यूचर पब्लिक स्कूल के अभिभावकों से बातचीत कर उनके मन की शंकाओं को जानने की कोशिश कीl साथ ही चिकित्सा विभाग के मुखिया से बातचीत कर अफवाह की सच्चाई तक जाने का प्रयास कियाl

वायरल वीडियो से आशंका के घेरे में अभिभावक


अभिभावकों से टीकाकरण को लेकर की गई बातचीत के दौरान कुछ इस प्रकार की शंका उभर कर सामने आईl नासिर खान जो अपने दोनों बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे थे, बोले कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है जिसमें वैक्सीनेशन को लेकर कुछ अलग बातें की गई हैl इसी कारण मैंने सहमति नहीं दीl सच्चाई जानने का प्रयास किया इस सवाल पर जहीर खान ने कहा कि नहीं मैंने वीडियो में बताई गई बात के बारे में किसी से पता नहीं कियाl नासिर खान तो वीडियो को बिल्कुल सत्य मानते हुए बोले कि हमारे दिल को गवारा नहीं हैl इसलिए वैक्सीनेशन नहीं करानाl


Conclusion:मोहम्मद हाफिज ने कहा कि वीडियो में समुदाय के खिलाफ इसे साजिश करार दिया गया हैl ऐसे में मैंने वैक्सीनेशन से मना कर दियाl लेकिन वह यह जरूर बोले की हम हॉस्पिटल में टीकाकरण करवा लेंगेl रिजवान मोहम्मद खान ने अपनी बच्ची को टीका तो लगवा लिया लेकिन उसके तुरंत बाद अन्य लोगों के जरिए वायरल वीडियो देखा तो एकबारगी वे भी सोच में पड़ गएl उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में इसे बच्चों को नपुसंक बनाने की बात बताई जा रही हैl अयूब खान जो कि अंजुमन स्कूल के प्रिंसिपल है, इस वीडियो को लेकर बच्चों के टीकाकरण पर सोचने को मजबूर हो गए और फिलहाल टीका नहीं लगाया लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि टीकाकरण जरूर होगाl बच्चा अभी बीमार हैl पास के एक अन्य स्कूल में 170 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है और हमारे अंजुमन स्कूल में भी अभिभावकों को बुलाया गया हैl

नोटिस के जवाब में इंकार ही इनकार

शाइनिंग फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल साजिद मोहम्मद से बातचीत करने पर सामने आया कि हमने वैक्सीनेशन की परमिशन के लिए बच्चों के साथ अभिभावकों को नोटिस भेजा था जिसमें अधिकांश अभिभावकों ने मना कर दियाl इसके पीछे एक तेजी से फैल रहे वीडियो को बताते हुए साजिद मोहम्मद ने कहा कि उसमें इसे बच्चों को नामर्द बनाने की साजिश बताया गया हैl उस आशंका मैं अभिभावक वैक्सीनेशन को लेकर तैयार नहीं हैl चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और उन्हें समझायाl हम विभाग की टीम के साथ अभिभावकों को फिर से समझाने का प्रयास करेंगेl मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एच एल ताबियार के अनुसार मुझे भी इस संबंध में जानकारी मिली थीl

बच्चों का सुरक्षा कवच

पीएमओ के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई थीl इसे लेकर वायरल वीडियो में कोई सच्चाई नहीं हैl यह बच्चों को भविष्य में होने वाली कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव कर सकता हैl हम फिर से टीम भेजकर बच्चों के अभिभावकों को समझा कर टीकाकरण के लिए तैयार करेंगेl

बाइट......1.. जहीर खान
2. नासिर खान
3. मोहम्मद हफीज
4. रिजवान मोहम्मद खान
5 अयूब खान प्रिंसिपल अंजुमन स्कूल
6. साजिद मोहम्मद प्रिंसिपल साइनिंग फ्यूचर पब्लिक स्कूल
7. डॉक्टर एचएल ताबियार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.