बांसवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के अंतिम चरण में अरथुना पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता विशेष उत्साहित हैं. उनमें अपनी ग्राम पंचायत की तस्वीर को लेकर क्या सपना है? वह किस प्रकार का विकास चाहते हैं और किस तरह के प्रत्याशी के कंधों पर पंचायत की जिम्मेदारी देना चाहते हैं? इस सवाल को ईटीवी भारत ने मतदाताओं से पूछा तो उन्होंने खुलकर विकास की बात कही.
इस दौरान मतदाता इडली कुमारी ने बताया कि गांव में सड़कों और पानी की बेहतर व्यवस्था के लिए उसने मतदान किया है. प्रेमी कुमारी का कहना था कि विकास के साथ-साथ वह शिक्षित व्यक्ति को पंचायत की कमान सौंपना चाहेंगी. कालूराम खाट का सपना है कि गांव में युवा प्रत्याशी के साथ-साथ मिलनसार और विकास करने वाले व्यक्ति को सरपंच बनाया जाना चाहिए.
वहीं कनीराम के अनुसार गांव में अब भी सड़क, पानी और शिक्षा के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है. सपने को साकार करने के लिए ही वह मतदान कर रहा है. अब देखना होगा कि आखिर गांव के लोगों के इस सपने को पंचायत की कमान संभालने वाले कितना पूरा कर पाते हैं.
बता दें कि ओडवाड़ा ग्राम पंचायत में मतदान के लिए कुल 4 पोलिंग बूथ बनाए गए. जहां पर एक बूथ तो ऐसा भी था, जो दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक पूरी तरह से खाली नजर आया. जिसमें केवल मतदानकर्मी ही बैठे नजर आए. इस मतदान केंद्र में कुल 374 में से 275 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे, यानि 73 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था.
यह भी पढ़ें- एक ऐसी पंचायत, जहां 18 प्रत्याशियों में से जनता चुनेगी अपना सरपंच
अन्य 3 बूथ पर दोपहर बाद महिला मतदाताओं की कतारें और भी बढ़ गई, क्योंकि शीतला सप्तमी पर्व था और महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए अपने घरों पर ही थीं. 10 बजे के बाद महिलाएं मतदान के लिए घरों से निकलीं.