बांसवाड़ा. जिले में संविधान दिवस सप्ताह के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और रिलायंस फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से टेली कांफ्रेंस का आयोजन किया. मुख्य अतिथि विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र भाटी ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मूल कर्तव्य एवं मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला. भाटी ने कहा कि हमारे देश में अनूठा लोकतंत्र है जहां न केवल केंद्र व राज्य स्तर पर आमजन द्वारा सरकार का गठन किया जाता है. बल्कि गांव और जिले के विकास में भी आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला परिषद पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर भी लोगों द्वारा ही अपने प्रतिनिधि निर्वाचित किए जाते हैं.
भाटी ने कहा कि ग्राम पंचायत भी गांव की सरकार की तरह होती है जिनका कर्तव्य ना केवल गांव का सर्वांगीण विकास करना होता है बल्कि उस क्षेत्र को अपराध एवं सामाजिक बुराइयों से मुक्त कराना भी उसकी जिम्मेदारी होती है.
ये भी पढ़ें: जयपुर-जोधपुर राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क हादसा, एक की मौत,3 गंभीर घायल
ये भी पढ़ें: जोधपुर दौरे पर आए मंत्री धारीवाल में दिखा कोरोना का खौफ, पार्षदों से नहीं लिया ज्ञापन...वर्चुअली देने के लिए कहा
प्राधिकरण सचिव ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे विकास के साथ-साथ उनके क्षेत्र में बाल-विवाह, बाल श्रम, अंधविश्वास, नशाखोरी और कुरीतियों से मुक्त समाज की स्थापना करें. इस दौरान नि:शुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम और लोक अदालत आदि के प्रावधानों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई.