बांसवाड़ा. नर्सिंग छात्राओं ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में रविवार को बांसवाड़ा में प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी के साथ मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी.
नर्सिंग छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि अपनी मांगों को लेकर गत माह जयपुर में नर्सिंग छात्रों की ओर से धरना दिया गया था. इसके बावजूद राज्य सरकार की नींद नहीं खुली है और उनकी मांगों के प्रति बेरुखी का रवैया अपनाए हुए हैं. राज्य सरकार की अकर्मण्यता के खिलाफ संगठन की ओर से प्रदेश भर में आ रहा है. उसी क्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष रोशन चंदेल के नेतृत्व में नर्सिंग छात्राओं ने भारत माता मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया. सरकार की बेरुखी के प्रति जमकर नारेबाजी की गई. बाद में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया गया.
पढ़ेंः 71वां गणतंत्र दिवस : सचिन पायलट ने PCC में किया ध्वजारोहण, CM गहलोत भी रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र शामिल थे. जिलाध्यक्ष चंदेल ने बताया कि समय-समय पर संगठन की ओर से अपनी मांगों के प्रति सरकार को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन सरकार उनके निराकरण की दिशा में कोई भी कदम नहीं उठा रही है. आंदोलन के क्रम में आज बांसवाड़ा में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. इसके बाद भी यदि सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.