बांसवाड़ा. घटस्थापना के साथ ही शहर में नवरात्र महोत्सव के आयोजन शुरू हो गए. शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर मां त्रिपुरा सुंदरी में सुबह घटस्थापना के साथ हजारों लोगों ने माता के दर्शन किए और मुख्य आरती में भाग लिया. मंदिर की व्यवस्थाओं का संचालन पंचायत समाज करता है.
पढ़ें- अलवर : विशाल श्याम जागरण का आयोजन, जयकारों से पूरा वातावरण हुआ गुंजायमान
नवरात्र के पहले दिन की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल ही त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे. सुबह से ही मंदिर पहुंचने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर श्रद्धालुओं के समूह नजर आए. सुबह होने वाली विशेष आरती में श्रद्धालुओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया. आरती के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ थी कि मंदिर परसर में पैर रखने की जगह नहीं बची थी.
मंदिर श्री त्रिपुरा सुंदरी व्यवस्थापक मंडल की देखरेख में मेला भी शुरू हो गया है. मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में बैंगल्स सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री की दुकानें लगाई गई हैं. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई सामाजिक संगठनों द्वारा अलग-अलग प्रकार की व्यवस्था की गई है.