ETV Bharat / state

Rape Case in Banswara : नाबालिग ने मृत बच्चे को दिया जन्म, 7 माह तक छुपाती रही गर्भ - Rajasthan Hindi news

बांसवाड़ा में एक नाबालिग के मृत बच्चे को जन्म देने का मामला सामने (Minor Gave birth to Dead Child) आया है. पुलिस ने बालिका के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

Minor Gave birth to Dead Child
नाबालिग ने दिया मृत बच्चे को जन्म
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Jan 30, 2023, 7:25 PM IST

नाबालिग ने मृत बच्चे को दिया जन्म

बांसवाड़ा. शहर के ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग ने रविवार रात्रि को अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया है. मामले का पता चलते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना पर सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. नाबालिग के परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. मृत बच्चे का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.

कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद खराड़ी ने बताया कि नाबालिग बांसवाड़ा शहर की एक वाटिका में काम करने के लिए जाती थी. यहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग के परिजनों ने अस्पताल में बेटी के बजाय मां के नाम की स्लिप कटवाई और उसी के नाम के तमाम कागज भी बनवा लिए. जब नाबालिग ने मृत बच्चे को जन्म दिया और पुलिस कार्रवाई शुरू हुई तब पूरी घटना के बारे में पता चला.

पढ़ें. जयपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा...मामला दर्ज

आरोपी युवक की तलाश : कई घंटे की पूछताछ के बाद नाबालिग ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया था. आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा था. डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई. नाबालिग करीब 7 माह की गर्भवती थी. रविवार को पेट में दर्द हुआ तो नाबालिग ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

नाबालिग ने मृत बच्चे को दिया जन्म

बांसवाड़ा. शहर के ग्रामीण क्षेत्र की एक नाबालिग ने रविवार रात्रि को अस्पताल में एक मृत बच्चे को जन्म दिया है. मामले का पता चलते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. सूचना पर सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली. नाबालिग के परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. मृत बच्चे का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.

कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद खराड़ी ने बताया कि नाबालिग बांसवाड़ा शहर की एक वाटिका में काम करने के लिए जाती थी. यहां उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग के परिजनों ने अस्पताल में बेटी के बजाय मां के नाम की स्लिप कटवाई और उसी के नाम के तमाम कागज भी बनवा लिए. जब नाबालिग ने मृत बच्चे को जन्म दिया और पुलिस कार्रवाई शुरू हुई तब पूरी घटना के बारे में पता चला.

पढ़ें. जयपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा...मामला दर्ज

आरोपी युवक की तलाश : कई घंटे की पूछताछ के बाद नाबालिग ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया था. आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा था. डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई. नाबालिग करीब 7 माह की गर्भवती थी. रविवार को पेट में दर्द हुआ तो नाबालिग ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jan 30, 2023, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.