ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां हाथ पीले होने से 24 घंटे पहले दो सगी बहनें पहुंची थाने, जानें क्यों - marrige

बांसवाड़ा में हाथ पीले होने से ठीक 24 घंटा पहले दो सगी बहनें कोतवाली थाने पहुंच गईं. यह देखकर हर कोई अचम्भा था की आखिर इन्हें परेशानी क्या है.

नाबालिग बहनें
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 11:13 PM IST

बांसवाड़ा. हाथ पीले होने से ठीक 24 घंटा पहले दो सगी बहनें कोतवाली थाने पहुंच गईं. यह देखकर हर कोई अचम्भा था की आखिर इन्हें परेशानी क्या है.? लेकिन जब पुलिस ने भी शिकायत पढ़ी तो एक बारगी उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ.

देखें वीडियो
undefined

दोनों ही बहनें अपनी मां के खिलाफ शिकायत लेकर आई थीं. उनकी व्यथा यह थी कि दोनों के नाबालिग होने के बावजूद उनकी मां जबरन 10 फरवरी को उनकी शादी करवा रही है. मामला शहर के चेतक कांप्लेक्स में रहने वाली पवन देवी से जुड़ा है. कोतवाली थाना प्रभारी के सामने दोनों बहने बेबाकी से पेश हुईं. तो पुलिस ने तत्काल सीडीपीओ रेखा दशोरा और महिला परामर्श केंद्र की काउंसलर नीतू चौहान और महिला सुरक्षा डेस्क के प्रभारी अनिल व्यास को बुलवाया.

अपनी शिकायत में दोनों ही बहनों का कहना था कि उनकी तीन और बहने हैं. मां पवन देवी पांचों बहनों की 10 फरवरी को शादी करवाने जा रही है. इसके लिए शादी के कार्ड भी मेहमानों के यहां तक भेजवा दिए गए हैं. ऐसे में उनका कहना है कि जब तक वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जातीं. तब तक शादी नहीं करना चाहतीं. थानाधिकारी देवीलाल ने संबंधित विभागों के साथ चेतक कांप्लेक्स में शुक्रवार रात टीम भेजी तो लोग माजरा समझ नहीं पाए. टीम के लोग कांपलेक्स में रहने वाली पवन देवी के फ्लैट में पहुंचे तो धीरे धीरे कर लोग जमा होते गए. काउंसलर अनिल व्यास ने बताया कि पवन देवी को कोतवाली बुलाया गया.

उन्हें कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी नहीं करवाने के लिए पाबंद किया गया. जानकारी मिली है कि पवन देवी सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा कर रही है. उसका पति 5 साल से उससे अलग रह रहा है. आर्थिक हालात ठीक नहीं होने का कारण वह अपनी 16 और 17 साल की दोनों बेटियों की भी तीन अन्य बेटियों के साथ शादी करवाना चाहती थी.

undefined

बांसवाड़ा. हाथ पीले होने से ठीक 24 घंटा पहले दो सगी बहनें कोतवाली थाने पहुंच गईं. यह देखकर हर कोई अचम्भा था की आखिर इन्हें परेशानी क्या है.? लेकिन जब पुलिस ने भी शिकायत पढ़ी तो एक बारगी उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ.

देखें वीडियो
undefined

दोनों ही बहनें अपनी मां के खिलाफ शिकायत लेकर आई थीं. उनकी व्यथा यह थी कि दोनों के नाबालिग होने के बावजूद उनकी मां जबरन 10 फरवरी को उनकी शादी करवा रही है. मामला शहर के चेतक कांप्लेक्स में रहने वाली पवन देवी से जुड़ा है. कोतवाली थाना प्रभारी के सामने दोनों बहने बेबाकी से पेश हुईं. तो पुलिस ने तत्काल सीडीपीओ रेखा दशोरा और महिला परामर्श केंद्र की काउंसलर नीतू चौहान और महिला सुरक्षा डेस्क के प्रभारी अनिल व्यास को बुलवाया.

अपनी शिकायत में दोनों ही बहनों का कहना था कि उनकी तीन और बहने हैं. मां पवन देवी पांचों बहनों की 10 फरवरी को शादी करवाने जा रही है. इसके लिए शादी के कार्ड भी मेहमानों के यहां तक भेजवा दिए गए हैं. ऐसे में उनका कहना है कि जब तक वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जातीं. तब तक शादी नहीं करना चाहतीं. थानाधिकारी देवीलाल ने संबंधित विभागों के साथ चेतक कांप्लेक्स में शुक्रवार रात टीम भेजी तो लोग माजरा समझ नहीं पाए. टीम के लोग कांपलेक्स में रहने वाली पवन देवी के फ्लैट में पहुंचे तो धीरे धीरे कर लोग जमा होते गए. काउंसलर अनिल व्यास ने बताया कि पवन देवी को कोतवाली बुलाया गया.

उन्हें कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी नहीं करवाने के लिए पाबंद किया गया. जानकारी मिली है कि पवन देवी सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा कर रही है. उसका पति 5 साल से उससे अलग रह रहा है. आर्थिक हालात ठीक नहीं होने का कारण वह अपनी 16 और 17 साल की दोनों बेटियों की भी तीन अन्य बेटियों के साथ शादी करवाना चाहती थी.

undefined
Intro:बांसवाड़ाl हाथ पीले होने से 24 घंटा पहले दो बहने कोतवाली थाने पहुंच गईl यह देख कर हर कोई हतप्रभ था कि आखिर उन्हें परेशानी क्या है? लेकिन जब पुलिस ने भी शिकायत पड़ी तो एकबारगी उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ। दोनों ही बहने अपनी मां के खिलाफ शिकायत लेकर आई थी। उनकी व्यथा यह थी कि दोनों के नाबालिग होने के बावजूद उनकी मां जबरन 10 फरवरी को उनकी शादी करवा रही है। मामला शहर के चेतक कंपलेक्स में रहने वाली पवन देवी से जुड़ा है। कोतवाली थाना प्रभारी के सामने दोनों बहने बेबाकी से पेश हुई तो पुलिस ने तत्काल सीडीपीओ रेखा दशोरा और महिला परामर्श केंद्र कि काउंसलर नीतू चौहान और महिला सुरक्षा डेस्क के प्रभारी अनिल व्यास को बुलाया गया।


Body:अपनी शिकायत में दोनों ही बहनों का कहना था कि उनकी तीन और बहने हैं। मां पवन देवी पांच भाई बहनों की 10 फरवरी को शादी करवाने जा रही है। इसके लिए कार्ड तक मेहमानों तक भेज दिए गए हैं जबकि वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जाती तब तक शादी नहीं करना चाहती। थानाधिकारी देवीलाल ने संबंधित विभागों के साथ चेतक कंपलेक्स में शुक्रवार रात टीम भेजी तो लोग माजरा समझ नहीं पाए। टीम के लोग कांपलेक्स में रहने वाली पवन देवी के फ्लैट में पहुंची तो धीरे धीरे कर लोग जमा होते गए। काउंसलर अनिल व्यास ने बताया कि पवन देवी को कोतवाली बुलाया गया।


Conclusion:उन्हें कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी नही करवाने के लिए पाबंद किया गयाl जानकारी मिली है कि पवन देवी सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा कर रही हैl उसका पति 5 साल से उससे अलग रह रहा हैl आर्थिक हालात ठीक नहीं होने का कारण वह अपनी 16 और 17 वर्षीय दोनों बेटियों की भी तीन अन्य बेटियों के साथ शादी करवाना चाहती थीl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.