बांसवाड़ा. हाथ पीले होने से ठीक 24 घंटा पहले दो सगी बहनें कोतवाली थाने पहुंच गईं. यह देखकर हर कोई अचम्भा था की आखिर इन्हें परेशानी क्या है.? लेकिन जब पुलिस ने भी शिकायत पढ़ी तो एक बारगी उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ.
दोनों ही बहनें अपनी मां के खिलाफ शिकायत लेकर आई थीं. उनकी व्यथा यह थी कि दोनों के नाबालिग होने के बावजूद उनकी मां जबरन 10 फरवरी को उनकी शादी करवा रही है. मामला शहर के चेतक कांप्लेक्स में रहने वाली पवन देवी से जुड़ा है. कोतवाली थाना प्रभारी के सामने दोनों बहने बेबाकी से पेश हुईं. तो पुलिस ने तत्काल सीडीपीओ रेखा दशोरा और महिला परामर्श केंद्र की काउंसलर नीतू चौहान और महिला सुरक्षा डेस्क के प्रभारी अनिल व्यास को बुलवाया.
अपनी शिकायत में दोनों ही बहनों का कहना था कि उनकी तीन और बहने हैं. मां पवन देवी पांचों बहनों की 10 फरवरी को शादी करवाने जा रही है. इसके लिए शादी के कार्ड भी मेहमानों के यहां तक भेजवा दिए गए हैं. ऐसे में उनका कहना है कि जब तक वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जातीं. तब तक शादी नहीं करना चाहतीं. थानाधिकारी देवीलाल ने संबंधित विभागों के साथ चेतक कांप्लेक्स में शुक्रवार रात टीम भेजी तो लोग माजरा समझ नहीं पाए. टीम के लोग कांपलेक्स में रहने वाली पवन देवी के फ्लैट में पहुंचे तो धीरे धीरे कर लोग जमा होते गए. काउंसलर अनिल व्यास ने बताया कि पवन देवी को कोतवाली बुलाया गया.
उन्हें कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी नहीं करवाने के लिए पाबंद किया गया. जानकारी मिली है कि पवन देवी सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा कर रही है. उसका पति 5 साल से उससे अलग रह रहा है. आर्थिक हालात ठीक नहीं होने का कारण वह अपनी 16 और 17 साल की दोनों बेटियों की भी तीन अन्य बेटियों के साथ शादी करवाना चाहती थी.