बांसवाड़ा. शहर में गुरुवार रात करीब 11:00 बजे के बाद मौसम ने अचानक पलटी खाई और हल्की-फुल्की हवाएं चलने लगी. देखते ही देखते हवाओं ने तूफान का रूप ले लिया और तेज हवाओं के साथ गर्जना और जबरदस्त बारिश का दौर शुरू हुआ. इस दौरान बिजली गुल हो गई. यही नहीं गुरुवार रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक भी हो रही है.
जानकारी के अनुसार जिले में गुरूवार रात्रि 11:00 बजे से मौसम ने पलटी खाई. पहले हल्की हवाएं चली और उसके बाद तेज आंधी चलने लगी. स्थिति यह हुई कि कुछ ही देर में बारिश का दौर भी शुरू हो गया. इसके बाद बादलों की तेज गड़गड़ाहट और गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ. इससे पूरे शहर की बिजली गुल हो गई. बाहर तेज बारिश और अंदर बिजली गुल, ऐसे में लोगों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत
हालांकि सुबह के समय करीब 4:00 बजे बिजली फिर से आ गई. जिससे बाद लोगों ने राहत ली. वहीं शुक्रवार सुबह भी बादल छाए हुए हैं और अभी भी हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही है. बारिश के कारण नदी नालों में पानी आ गया है और जगह-जगह पानी भर गया है. बताया जा रहा है कि केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे बांसवाड़ा में बारिश शुरू हुई है.