कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). सरकार ने स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा को 3 दिवसीय दौरे के लिए बांसवाड़ा भेजा. जहां वे कोरोना से निपटने के लिए कारगर प्रयास करेंगे. बता दें कि देथा पूर्व में उदयपुर के संभागीय आयुक्त रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुशलगढ़ कस्बे में कोरोना संक्रमण से प्रभावित वार्ड संख्या 11 और 12 का दौरा किया. साथ ही चिकित्सा व्यवस्था और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर विस्तार से चर्चा की.
क्वॉरेंटाइन केंद्रों का किया निरीक्षण
इसके अलावा शासन सचिव ने आईटीआई कॉलेज और मामा बालेश्वर दयाल कॉलेज स्ट्रीट क्वॉरेंटाइन केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन सर्वे करने और संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच कराने के निर्देश दिए. विधायक रमिला खड़िया ने शासन सचिव से घाटा क्षेत्र ऊंकाला कसारवाड़ी क्षेत्र में राशन और पेयजल व्यवस्था पर भी चर्चा की.
पढ़ेंः बांसवाड़ा: घाटोल में आबकारी विभाग की कार्रवाई, भारी मात्र में शराब और केमिकल जब्त
सहायता राशि का वितरण बीसी से कराएं
भवानी सिंह देथा ने सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेशन, भोजन, ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में खाद्य सामग्री वितरण और अनुग्रह सहायता आदि व्यवस्थाओं की समीक्षा की. वहीं उन्होंने कर्फ्यू के कारण बैंक बंद होने की स्थिति में पात्र व्यक्तियों को राशि का वितरण बीसी के माध्यम से कराने के निर्देश दिए. एसपी केसर सिंह शेखावत ने कस्बे में कानून-व्यवस्था और लॉकडाउन में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी.