ETV Bharat / state

आश्रम सेवा संस्थान में संवर रही इन बालिकाओं की जिंदगी - Ashram Seva Sanstha

रिश्ते खून से नहीं दिल से बनते हैं. अपनेपन से बनते हैं. अब चाहे वह किसी भी जाति का हो या धर्म का. एक बार रिश्ता जुड़ने के बाद जन्म-जन्मों का बंधन बन जाता है. आज मदर्स डे पर ईटीवी भारत ने बांसवाड़ा में एक ऐसे संस्थान को खोज निकाला, जहां निराश्रित और अनाथ बच्चियों को न केवल घर के सदस्य की तरह रखा जा रहा है, बल्कि उन्हें एक परिवार जैसा स्नेह भी दिया जा रहा है.

आश्रम में रह रही बालिकाएं
author img

By

Published : May 12, 2019, 7:06 PM IST

बांसवाड़ा. लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहने के बावजूद आश्रम सेवा संस्थान में इन बालिकाओं की जिंदगी संवारना ही संस्थान की प्रभारी पुष्पलता दवे का मकसद बन गया है. इस संस्था की शुरुआत नरोत्तम पांडेय ने अपनी माता उमा देवी के नाम पर मां उमा देवी निराश्रित गृह नाम से की और आज यहां पर जिला मुख्यालय के आसपास की 30 निराश्रित और अनाथ बालिकाओं का जीवन संवारा जा रहा है. आश्रम सेवा संस्थान के माध्यम से पुष्पलता दवे ने इन बालिकाओं को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाने का संकल्प कर लिया. उदयपुर निवासी पुष्पलता दवे के साथ भी पहले बहुत बड़ी ट्रेजडी हुई थी. उसके बाद उनका मन परिवार से हट गया और उदयपुर में ही नारायण सेवा संस्थान सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थानों में पीड़ित मानवता की सेवा को ही अपना उद्देश्य बना लिया.

आश्रम सेवा संस्थान में संवर रही इन बालिकाओं की जिंदगी

करीब 30 साल से निराश्रित बालिकाएं ही पुष्पलता का परिवार बन चुका है. सितंबर 2018 में बांसवाड़ा में संस्थान खोलने के बाद आज उमा देवी निराश्रित ग्रह में 30 बालिकाएं अपने परिवार की तरह ही शिक्षा के साथ हर प्रकार की फैसिलिटी हासिल कर रही है. सुबह अपने बच्चों की तरह जल्दी बच्चियों को जगाना और उन्हें तैयार करवा कर स्कूल भेजना. उनके लिए नाश्ते की व्यवस्था के बाद खाना और रात को सभी के साथ मिलकर डिनर कर इन बालिकाओं की हर समस्या का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करती हैं.

इन बालिकाओं में शामिल आठवीं कक्षा की छात्रा रेखा के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन पुष्पलता की ओर से मिल रहे स्नेह से वह बेहद खुश है. रेखा का कहना है कि मैडम ही हमारी मां है. वहीं पुष्पलता दवे से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि इन बच्चियों का जीवन संवर जाए, यही उनकी जिंदगी का असली फल होगा. वहीं मां उमा देवी निराश्रित गृह के संचालक नरोत्तम पांड्या बताते हैं कि उन्होंने भी बचपन में अपनी मां को दुख सहते देखा है. इसलिए उनके मोहल्ले में ही यह संस्था खोलकर वे उनकी यादों को अमिट बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

बांसवाड़ा. लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहने के बावजूद आश्रम सेवा संस्थान में इन बालिकाओं की जिंदगी संवारना ही संस्थान की प्रभारी पुष्पलता दवे का मकसद बन गया है. इस संस्था की शुरुआत नरोत्तम पांडेय ने अपनी माता उमा देवी के नाम पर मां उमा देवी निराश्रित गृह नाम से की और आज यहां पर जिला मुख्यालय के आसपास की 30 निराश्रित और अनाथ बालिकाओं का जीवन संवारा जा रहा है. आश्रम सेवा संस्थान के माध्यम से पुष्पलता दवे ने इन बालिकाओं को कामयाबी के शिखर तक पहुंचाने का संकल्प कर लिया. उदयपुर निवासी पुष्पलता दवे के साथ भी पहले बहुत बड़ी ट्रेजडी हुई थी. उसके बाद उनका मन परिवार से हट गया और उदयपुर में ही नारायण सेवा संस्थान सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थानों में पीड़ित मानवता की सेवा को ही अपना उद्देश्य बना लिया.

आश्रम सेवा संस्थान में संवर रही इन बालिकाओं की जिंदगी

करीब 30 साल से निराश्रित बालिकाएं ही पुष्पलता का परिवार बन चुका है. सितंबर 2018 में बांसवाड़ा में संस्थान खोलने के बाद आज उमा देवी निराश्रित ग्रह में 30 बालिकाएं अपने परिवार की तरह ही शिक्षा के साथ हर प्रकार की फैसिलिटी हासिल कर रही है. सुबह अपने बच्चों की तरह जल्दी बच्चियों को जगाना और उन्हें तैयार करवा कर स्कूल भेजना. उनके लिए नाश्ते की व्यवस्था के बाद खाना और रात को सभी के साथ मिलकर डिनर कर इन बालिकाओं की हर समस्या का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करती हैं.

इन बालिकाओं में शामिल आठवीं कक्षा की छात्रा रेखा के माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन पुष्पलता की ओर से मिल रहे स्नेह से वह बेहद खुश है. रेखा का कहना है कि मैडम ही हमारी मां है. वहीं पुष्पलता दवे से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि इन बच्चियों का जीवन संवर जाए, यही उनकी जिंदगी का असली फल होगा. वहीं मां उमा देवी निराश्रित गृह के संचालक नरोत्तम पांड्या बताते हैं कि उन्होंने भी बचपन में अपनी मां को दुख सहते देखा है. इसलिए उनके मोहल्ले में ही यह संस्था खोलकर वे उनकी यादों को अमिट बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

Intro:बांसवाड़ाl रिश्ते खून से नहीं दिल से बनते हैंl अपनेपन से बनते हैं l अब चाहे वह किसी भी जाति का हो या धर्म काl एक बार रिश्ता जुड़ने के बाद जन्म जन्मों का बंधन बन जाता हैl आज मदर्स डे पर ईटीवी भारत ने बांसवाड़ा में एक ऐसे संस्थान को खोज निकाला जहां निराश्रित और अनाथ बच्चियों को न केवल घर की तरह रखा जा रहा है बल्कि उन्हें परिवार का भी प्यार दिया जा रहा है और इनमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण है मां की ममता काl लंबे समय तक अपने परिवार से दूर रहने के बावजूद आश्रम सेवा संस्थान में निवासरत इन बालिकाओं की जिंदगी सवारना ही


Body:संस्थान की प्रभारी पुष्प लता दवे का मकसद बन गया हैl इस संस्था की शुरुआत नरोत्तम पांडेय ने अपनी माता उमा देवी के नाम पर मां उमा देवी निराश्रित ग्रह नाम से की और आज यहां पर जिला मुख्यालय के आसपास की 30 निराश्रित और अनाथ बालिकाओं का जीवन संवारा जा रहा हैl आश्रम सेवा संस्थान के माध्यम से पुष्प लता दवे ने इन बालिकाओं को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का संकल्प कर लियाl उदयपुर निवासी पुष्प लता दवे के साथ भी बहुत बड़ी ट्रेजडी हुईl उसके बाद उनका मन परिवार से हट गया और उदयपुर में ही नारायण सेवा संस्थान सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थानों में पीड़ित मानवता की सेवा


Conclusion:को अपना उद्देश्य बना लियाl करीब 30 साल से पुष्प लता का परिवार निराश्रित बालिकाए हैl सितंबर 2018 में बांसवाड़ा में जय संस्थान खोलने के बाद आज उमा देवी निराश्रित ग्रह में 30 बालिकाएं अपने परिवार की तरह ही शिक्षा के साथ हर प्रकार की फैसिलिटी हासिल कर रही हैl सुबह अपने बच्चों की तरह जल्दी बच्चों को जगाना और उन्हें तैयार करवा कर स्कूल भेजनाl उनके नाश्ते की व्यवस्था के बाद खाना और रात्रि को सभी के साथ मिलकर डिनर कर इन बालिकाओं की हर समस्या का समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करती हैl इन बालिका में शामिल आठवीं कक्षा की छात्रा रेखा के माता पिता इस दुनिया में नहीं है और उसके चाचा उसे यहां छोड़ गए लेकिन पुष्प लता के प्यार मैं रेखा अपने माता पिता को भी भुला चुकी हैl रीना का कहना है कि मैडम यह हमारी मां हैl वहीं पुष्प लता दवे से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि इन बच्चियों का जीवन संवर जाए यही मेरी जिंदगी का असली फल होगाl वहीं मां उमा देवी निराश्रित ग्रह के संचालक नरोत्तम पांड्या बताते हैं कि उन्होंने भी बचपन में अपनी मां को दुख झेलते देखा है। इसलिए उनके मोहल्ले में ही यह संस्था खोलकर उनकी यादों को अमिट बनाने का प्रयास कर रहा हूं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.