बांसवाड़ा. भूंगडा थाना इलाके में मंगलवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई. पति के साथ मंदिर निकली महिला ने मासूम पुत्री के साथ रास्ते में आने वाले बांध में छलांग लगा दी. दोनों को बचाने के लिए पति ने भी बांध में छलांग लगा दी. पति ने अपनी पत्नी को तो बाहर निकाल लिया लेकिन बेटी को बचाने के प्रयास में वह भी डूब गया. पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पिता और पुत्री को बांध से बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
पढ़ें: बाड़मेर: टांका निर्माण करते समय मिट्टी धंसी, 3 मजदूरों की मौत
वहीं, महिला को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए. महिला द्वारा अचानक इस प्रकार का कदम क्यों उठाया गया इसकी पुलिस जांच कर रही है. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त सदर थाना अंतर्गत पानी वाला गड़ा गांव निवासी 25 वर्षीय प्रवीण पुत्र हीरालाल के रूप में हुई है.
इस हादसे में उसकी 6 महीने की बेटी तींजू की भी मौत हो गई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि प्रवीण अपनी पत्नी और बेटी के साथ माही बांध स्थित माता जी के मंदिर दर्शन करने के लिए गया था. वह अपनी बाइक बांध पर खड़ी कर पत्नी के साथ पैदल ही मंदिर निकल गया. सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक महिला ने अपनी बेटी के साथ बांध में छलांग लगा दी. अचानक हुए इस घटनाक्रम से हतप्रभ प्रवीण तत्काल पानी में कूद गया और उसने अपनी पत्नी को बचा लिया. लेकिन अपनी बेटी को बचाने के लिए वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक पूछताछ में महिला के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की बात सामने आ रही है.