ETV Bharat / state

उद्यम मंत्रालय की नई पहलः बच्चों में उद्योग की सोच विकसित करने के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित - rajasthan news

बांसवाड़ा में स्कूली बच्चों में उद्योग की सोच को विकसित करने के उदेश्य से नूतन स्कूल में गुरुवार को चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस निबंध प्रतियोगिता में जहां विद्यार्थियों ने अपने मन की बात लिखी, वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने भविष्य की तस्वीर को भी रेखांकित किया.

Essay and painting competition, उद्यम मंत्रालय की नई पहल
उद्यम मंत्रालय की नई पहल
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 5:45 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में केंद्र सरकार अभी से ही स्कूली बच्चों में उद्यमिता विकास की सोच विकसित करने पर काम कर रही है. ऐसे में इस प्रकार की सोच को गति देने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.

उद्यम मंत्रालय की नई पहल

इस योजना के अंतर्गत बांसवाड़ा के नूतन स्कूल में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास और जिला स्तर पर कला और क्राफ्ट को बढ़ावा देना है.

पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

स्थानीय स्तर पर किस प्रकार के उद्योग विकसित किए जा सकते हैं. किस-किस प्रकार की संभावनाएं हो सकती है. बच्चों के मन में अपने आगे के भविष्य के लिए किस क्षेत्र में क्या-क्या सपने हैं. कुछ इन्हीं संभावनाओं को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में जहां निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने मन की बात लिखी. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने भविष्य की तस्वीर को रेखांकित किया.

यह प्रतियोगिता 9वीं से 12वीं क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई. जिसमें चयनित बच्चों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता में 60 तो चित्रकला प्रतियोगिता में 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दोनों ही प्रतियोगिताएं सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहायक निदेशक आर एस दहिया की देखरेख में आयोजित की गई.

पढ़ेंः बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा

राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव जुआ के अनुसार दोनों ही वर्गो में तीन-तीन पुरस्कार रखे गए हैं. प्रथम पुरस्कार में 10,000, द्वितीय में साढे 7000 और तृतीय पुरस्कार में 5000 रुपये की राशि रखी गई है. 28 फरवरी को विजेताओं को समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.

बांसवाड़ा. जिले में केंद्र सरकार अभी से ही स्कूली बच्चों में उद्यमिता विकास की सोच विकसित करने पर काम कर रही है. ऐसे में इस प्रकार की सोच को गति देने के लिए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.

उद्यम मंत्रालय की नई पहल

इस योजना के अंतर्गत बांसवाड़ा के नूतन स्कूल में चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास और जिला स्तर पर कला और क्राफ्ट को बढ़ावा देना है.

पढ़ेंः राजस्थान बजट 2020 : बजट से पूर्व सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा, जानें

स्थानीय स्तर पर किस प्रकार के उद्योग विकसित किए जा सकते हैं. किस-किस प्रकार की संभावनाएं हो सकती है. बच्चों के मन में अपने आगे के भविष्य के लिए किस क्षेत्र में क्या-क्या सपने हैं. कुछ इन्हीं संभावनाओं को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में जहां निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने मन की बात लिखी. वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने भविष्य की तस्वीर को रेखांकित किया.

यह प्रतियोगिता 9वीं से 12वीं क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई. जिसमें चयनित बच्चों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता में 60 तो चित्रकला प्रतियोगिता में 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दोनों ही प्रतियोगिताएं सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सहायक निदेशक आर एस दहिया की देखरेख में आयोजित की गई.

पढ़ेंः बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा

राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव जुआ के अनुसार दोनों ही वर्गो में तीन-तीन पुरस्कार रखे गए हैं. प्रथम पुरस्कार में 10,000, द्वितीय में साढे 7000 और तृतीय पुरस्कार में 5000 रुपये की राशि रखी गई है. 28 फरवरी को विजेताओं को समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.