बांसवाड़ा. शहर के देलवाड़ा गांव में एक सूनसान मकान में युगल का शव फंदे से लटका मिला. इसके बाद गांव वालों में सनसनी फैल गई. सूचना पर लोहारिया और मोटा गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव उतरवाकर उनकी शिनाख्त करवाई.
जानकारी के अनुसार लड़का देलवाड़ा गांव के देवीलाल बुनकर का बेटा करण बुनकर था. लड़की जगपुरा निवासी कन्हैयालाल यादव की पुत्री मनीषा यादव थी. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मनीषा यादव समाज की थी. जबकि करण बुनकर समाज का था. दोनों के समाज अलग होने के कारण परिजन उनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे. इस कारण से दोनों ने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सेंटपॉल और पालोदा ने जीता खिताब
बता दें कि मृतक करण उदयपुर में रहकर वेटर का कार्य करता था. जबकि युवती गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी में सहयोग किया करती थी. हालांकि पूरे मामले में एक भी परिजन यह खुलकर नहीं बता रहे कि अलग-अलग जाति के होने के कारण शादी के लिए विरोध किया गया था. वहीं पुलिस का भी यही कहना है मामले में पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.