ETV Bharat / state

प्यार परवान नहीं चढ़ा तो प्रेमी युगल ने थाम लिया मौत का दामन - प्रेमी युगल आत्महत्या खबर

बांसवाड़ा में परिजनों के न मानने पर एक प्रेमी युगल आत्महात्या की. मामला मोटा गांव थाना क्षेत्र के देलवाड़ा गांव का है. यहां एक सूनसान मकान में एक प्रेमी युगल का शव फंदे से लटका मिला.

Banswara couple suicide news, प्रेमी युगल आत्महत्या खबर
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:06 PM IST

बांसवाड़ा. शहर के देलवाड़ा गांव में एक सूनसान मकान में युगल का शव फंदे से लटका मिला. इसके बाद गांव वालों में सनसनी फैल गई. सूचना पर लोहारिया और मोटा गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव उतरवाकर उनकी शिनाख्त करवाई.

बांसवाड़ा में परिजनों के न मानने पर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार लड़का देलवाड़ा गांव के देवीलाल बुनकर का बेटा करण बुनकर था. लड़की जगपुरा निवासी कन्हैयालाल यादव की पुत्री मनीषा यादव थी. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मनीषा यादव समाज की थी. जबकि करण बुनकर समाज का था. दोनों के समाज अलग होने के कारण परिजन उनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे. इस कारण से दोनों ने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें: जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सेंटपॉल और पालोदा ने जीता खिताब

बता दें कि मृतक करण उदयपुर में रहकर वेटर का कार्य करता था. जबकि युवती गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी में सहयोग किया करती थी. हालांकि पूरे मामले में एक भी परिजन यह खुलकर नहीं बता रहे कि अलग-अलग जाति के होने के कारण शादी के लिए विरोध किया गया था. वहीं पुलिस का भी यही कहना है मामले में पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

बांसवाड़ा. शहर के देलवाड़ा गांव में एक सूनसान मकान में युगल का शव फंदे से लटका मिला. इसके बाद गांव वालों में सनसनी फैल गई. सूचना पर लोहारिया और मोटा गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव उतरवाकर उनकी शिनाख्त करवाई.

बांसवाड़ा में परिजनों के न मानने पर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार लड़का देलवाड़ा गांव के देवीलाल बुनकर का बेटा करण बुनकर था. लड़की जगपुरा निवासी कन्हैयालाल यादव की पुत्री मनीषा यादव थी. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मनीषा यादव समाज की थी. जबकि करण बुनकर समाज का था. दोनों के समाज अलग होने के कारण परिजन उनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे. इस कारण से दोनों ने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें: जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सेंटपॉल और पालोदा ने जीता खिताब

बता दें कि मृतक करण उदयपुर में रहकर वेटर का कार्य करता था. जबकि युवती गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी में सहयोग किया करती थी. हालांकि पूरे मामले में एक भी परिजन यह खुलकर नहीं बता रहे कि अलग-अलग जाति के होने के कारण शादी के लिए विरोध किया गया था. वहीं पुलिस का भी यही कहना है मामले में पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Intro:

बांसवाड़ा। एक और हम चांद पर जाने की बात कर रहे हैं वही आज भी हमारा समाज जातिगत असमानता से नहीं निकल पा रहे हैं । इसका विभितस चेहरा भी यदा-कदा हमारे सामने आता रहा है । जाति के जाल में उलझे प्रेमी युगल ने जब अपने प्यार को परवान चढ़ते नहीं देखा तो दोनों ने एक साथ मौत के दामन को चूम लिया। Body:मामला मोटा गांव थाना क्षेत्र के देलवाड़ा गांव का है. जहां प्रेमी के सुनसान मकान में युगल का शव फंदे से लटके मिले।
घाटोल क्षेत्र के देलवाड़ा गांव में देवीलाल बुनकर के पुराने मकान में उनके बेटे करण बुनकर और एक युवती का शव फंदे से लटका पाया गया। दिखा। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने जब यह नजारा देखा तो हक्का-बक्का रह गया और ग्रामीणों के सूचना दी। ऐसे में गांव के कई लोग मौके पर इकट्ठे हुए और देवीलाल को बुलाया। सूचना पर लोहारिया और मोटा गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव उतरवाकर उनकी शिनाख्त करवाई। लड़की की शिनाख्त जगपुरा निवासी मनीषा यादव पुत्री कन्हैयालाल के रूप में की गई। ऐसे में पुलिस ने लड़की के परिजनों को सूचना दी और उन्हें मौके पर बुलाया। पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शव बांसवाड़ा लाए गए। Conclusion:पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मनीषा यादव समाज की है जबकि मृतक करण बुनकर समाज का। दोनों अलग-अलग समाज के होने के कारण परिजन उनकी शादी कराने को तैयार नहीं थे । मृतक करण उदयपुर में रहकर वेटर का कार्य करता था। जबकि युवती गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी में सहयोग किया करती थी। हालांकि पूरे मामले में एक भी परिजन यह खुलकर नहीं बता रहे कि अलग-अलग जाति के होने के कारण किसी के भी परिजन ने शादी के लिए कोई विरोध किया था। वहीं पुलिस का भी यही कहना है मामले में पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.