ETV Bharat / state

चुनाव तैयारियां जोरों पर, कार्मिक से लेकर कलेक्टर तक प्रशिक्षण शिविर में

पंचायती राज चुनाव की तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. चुनाव को लेकर गुरुवार को निर्वाचन आयोग से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर दोनों शामिल हुए.

rajasthan news, banswara news
पंचायत राज चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां हो रही तेज
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 8:04 PM IST

बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इसके लिए निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गुरुवार को गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के सभागार में प्रशिक्षण शिविर रखा गया. खुद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर भी शामिल हुए. उन्होंने इस संबंध में कर्मचारियों को निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए.

पंचायत राज आम चुनाव 2020 के तहत रिटर्निंग अधिकारियों, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारियों सहित स्टाफ के लिए ये प्रशिक्षण शिविर रखा गया था. मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी नरेश मालव ने चुनाव प्रक्रिया के प्रावधान और दिशानिर्देशों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों के सवालों के भी जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया.

जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों एवं चुनाव से जुड़े कार्मिकों से कहा कि चुनाव कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरते तथा पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रक्रिया को नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न करवाएं.

पढ़ें- बांसवाड़ा में गरीब महिलाओं के साथ विश्ववासघात, लाखों का लोन लेकर रफूचक्कर हुई महिला एजेंट

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने पंचायत आम चुनाव की प्रक्रिया में कर्तव्यों और उनके पालन की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान प्रशिक्षण सत्र में विमल चौबीसा, अनन्त जोशी, अनिल स्वर्णकार ने मतदान प्रक्रिया, ईवीएम की तैयारी आदि के बारे में बताया. विनित पण्डया ने चुनाव प्रक्रिया से सम्बद्ध अधिनियम और नियमों के बारे में जानकारी दी.

बांसवाड़ा. पंचायत राज चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. इसके लिए निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गुरुवार को गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के सभागार में प्रशिक्षण शिविर रखा गया. खुद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर भी शामिल हुए. उन्होंने इस संबंध में कर्मचारियों को निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन की पालना करने के निर्देश दिए.

पंचायत राज आम चुनाव 2020 के तहत रिटर्निंग अधिकारियों, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारियों सहित स्टाफ के लिए ये प्रशिक्षण शिविर रखा गया था. मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी नरेश मालव ने चुनाव प्रक्रिया के प्रावधान और दिशानिर्देशों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों के सवालों के भी जवाब देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान भी किया.

जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों एवं चुनाव से जुड़े कार्मिकों से कहा कि चुनाव कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरते तथा पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव प्रक्रिया को नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न करवाएं.

पढ़ें- बांसवाड़ा में गरीब महिलाओं के साथ विश्ववासघात, लाखों का लोन लेकर रफूचक्कर हुई महिला एजेंट

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने पंचायत आम चुनाव की प्रक्रिया में कर्तव्यों और उनके पालन की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान प्रशिक्षण सत्र में विमल चौबीसा, अनन्त जोशी, अनिल स्वर्णकार ने मतदान प्रक्रिया, ईवीएम की तैयारी आदि के बारे में बताया. विनित पण्डया ने चुनाव प्रक्रिया से सम्बद्ध अधिनियम और नियमों के बारे में जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.