ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, किया सभापति का घेराव

बांसवाड़ा में मानदेय के समय पर भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियो ने विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद सभापति को घेराव कर उनके खिलाफ नारेबाजी की.

Banswara news, Cleaning staff protest, City Council
मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:37 PM IST

बांसवाड़ा. मानदेय के समय पर भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भड़क गए है. इस बीच बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मी नगर परिषद पहुंचे. यहां प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के समक्ष अपनी व्यथा रखी, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर उनकी नाराजगी और बढ़ गई है. मंत्री के जाते ही कर्मचारियों ने नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी को घेर लिया. यहां तक की सभापति के मौजूदगी में उनके खिलाफ नारेबाजी से एकबारगी अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मच गई.

मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

काफी समय तक हंगामे के बीच सभापति त्रिवेदी वहां से निकल गए. वाल्मीकि समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष नारायण लाल और मांगीलाल बाल्मीकि के नेतृत्व में मंत्री यादव के नगर परिषद से निकलने के साथ ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी त्रिवेदी के पास पहुंच गए. बताया जा रहा है कि यहां कुछ कर्मचारियों ने नई भर्ती वाले कई कर्मचारियों के काम पर नहीं आने के बाद भी नगर परिषद द्वारा संबंधितो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत पर सभापति भी तैश में आ गए. वहीं महिला कर्मचारी 3 महीने से मानदेय नहीं मिलने से खफा है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: NH 8 पर उपद्रवियों का कब्जा, 7 किमी तक पत्थर और धुएं के गुबार, खदेड़ने में जुटी पुलिस

उनका कहना था कि तीन-तीन चार-चार महीने तक मानदेय नहीं मिलने से उनके सामने घर चलाना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि मानदेय कटौती को भी समय पर जमा नहीं करवाए जा रहा है, जिससे उन्हें पेनल्टी का सामना करना पड़ रहा है. आधे घंटे से अधिक समय तक हंगामा होता रहा. सभापति का कहना था कि जुलाई तक का वेतन भुगतान कर दिया गया है. 1 महीने का भुगतान शेष है, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बाद भी कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे. हंगामा बढ़ते देख कर बाद में नगर परिषद सभापति वहां से निकल गए.

बांसवाड़ा. मानदेय के समय पर भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी भड़क गए है. इस बीच बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मी नगर परिषद पहुंचे. यहां प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के समक्ष अपनी व्यथा रखी, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर उनकी नाराजगी और बढ़ गई है. मंत्री के जाते ही कर्मचारियों ने नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी को घेर लिया. यहां तक की सभापति के मौजूदगी में उनके खिलाफ नारेबाजी से एकबारगी अन्य कर्मचारियों में भी खलबली मच गई.

मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन

काफी समय तक हंगामे के बीच सभापति त्रिवेदी वहां से निकल गए. वाल्मीकि समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष नारायण लाल और मांगीलाल बाल्मीकि के नेतृत्व में मंत्री यादव के नगर परिषद से निकलने के साथ ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी त्रिवेदी के पास पहुंच गए. बताया जा रहा है कि यहां कुछ कर्मचारियों ने नई भर्ती वाले कई कर्मचारियों के काम पर नहीं आने के बाद भी नगर परिषद द्वारा संबंधितो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत पर सभापति भी तैश में आ गए. वहीं महिला कर्मचारी 3 महीने से मानदेय नहीं मिलने से खफा है.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: NH 8 पर उपद्रवियों का कब्जा, 7 किमी तक पत्थर और धुएं के गुबार, खदेड़ने में जुटी पुलिस

उनका कहना था कि तीन-तीन चार-चार महीने तक मानदेय नहीं मिलने से उनके सामने घर चलाना मुश्किल हो गया है. यहां तक कि मानदेय कटौती को भी समय पर जमा नहीं करवाए जा रहा है, जिससे उन्हें पेनल्टी का सामना करना पड़ रहा है. आधे घंटे से अधिक समय तक हंगामा होता रहा. सभापति का कहना था कि जुलाई तक का वेतन भुगतान कर दिया गया है. 1 महीने का भुगतान शेष है, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके बाद भी कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहे. हंगामा बढ़ते देख कर बाद में नगर परिषद सभापति वहां से निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.