ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: मोबाइल ने उठाया दुल्हन के चेहरे से फरेब का नकाब, साथियों संग 2.5 लाख में दिया फर्जी शादी को अंजाम - Banswara latest news

शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं लेकिन बांसवाड़ा में ढाई लाख में रचाई गई फर्जी शादी का सच पहले दिन ही सामने आ गयाा. धोखाधड़ी का यह पूरा खेल स्थानीय व्यक्ति के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के गिरोह द्वारा रचा गया.

Banswara news, banswara hindi news
बांसवाड़ा में शादी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 12:29 PM IST

बांसवाड़ा. शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं लेकिन बांसवाड़ा में ढाई लाख में रचाई गई फर्जी शादी का सच पहले दिन ही सामने आ गयाा. धोखाधड़ी का यह पूरा खेल स्थानीय व्यक्ति के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के गिरोह द्वारा रचा गया.

शादी के बाद तय राशि लेकर गिरोह के गुर्गे निकल गए और रात को ही दुल्हन को उठा ले जाने का प्लान था लेकिन उसी रात मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग ने साजिश का सच सामने ला दिया. फिलहाल पुलिस ने फर्जी दुल्हन को हिरासत में ले लिया है वही उसके साथियों की तलाश में टीम सूरत भेजी गई है.

प्रारंभिक पूछताछ में युवती द्वारा अपना धर्म छुपाए जाने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस ने शीघ्र ही इस मामले में बड़ा खुलासा किए जाने की बात कही है. कलिंजरा थाना अंतर्गत इटाउवा गांव निवासी भरत कुमार पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस भी सकते में आ गई. उसने तत्काल ही आरती उर्फ आफरीन को हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट के अनुसार आसपास के इलाकों से कई युवक गुजरात और महाराष्ट्र के अनाथालयों रहने वाली युवतियों से शादियां कर रहे थे. ऐसे में उसने खींच गांव के कल्याण कलाल नामक व्यक्ति से संपर्क किया. उसने महाराष्ट्र की युवती से शादी कराने की बात कहते हुए सूरत चलने को कहाा इसपर भरत अपने दो मित्रों को लेकर कल्याण के साथ सूरज चला गया. जहां बनासकांठा के गोविंद भाई उर्फ नवधन भाई देसाई के पास पहुंचे और कल्याण और गोविंद भाई ने ढाई लाख रुपए में शादी तय करते हुए महाराष्ट्र के अमरावती निवासी आरती सोलंकी नाम की युवती से मिलाया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

उसके साथ सोनी गुप्ता और सागर नाम का युवक भी था जिसने खुद को रिश्ते में भाई बहन बताया. रिपोर्ट के अनुसार यह लोग भरत के गांव पहुंचे और 6 अक्टूबर को बागीदौरा कोर्ट में शादी की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तय राशि लेकर निकल गए. उसी रात आरती ने रात को भरत के मोबाइल पर दो से तीन बार बातचीत की. क्योंकि मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग मोड पर था ऐसे में भरत ने सुबह कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो उसके होश उड गए. आरती सामने वाले व्यक्ति को अपनी लोकेशन बता रही थी और रात को ही भागने की तैयारी में थी. थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार हमने आरती को हिरासत में ले लिया है और अन्य लोगों की तलाश में टीम सूरत भेजी गई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरती ने खुद को कानपुर निवासी आफरीन पत्नी सलीम उर्फ असलम बताया है. शीघ्र ही इस मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.

बांसवाड़ा. शादी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं लेकिन बांसवाड़ा में ढाई लाख में रचाई गई फर्जी शादी का सच पहले दिन ही सामने आ गयाा. धोखाधड़ी का यह पूरा खेल स्थानीय व्यक्ति के साथ गुजरात और महाराष्ट्र के गिरोह द्वारा रचा गया.

शादी के बाद तय राशि लेकर गिरोह के गुर्गे निकल गए और रात को ही दुल्हन को उठा ले जाने का प्लान था लेकिन उसी रात मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग ने साजिश का सच सामने ला दिया. फिलहाल पुलिस ने फर्जी दुल्हन को हिरासत में ले लिया है वही उसके साथियों की तलाश में टीम सूरत भेजी गई है.

प्रारंभिक पूछताछ में युवती द्वारा अपना धर्म छुपाए जाने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस ने शीघ्र ही इस मामले में बड़ा खुलासा किए जाने की बात कही है. कलिंजरा थाना अंतर्गत इटाउवा गांव निवासी भरत कुमार पटेल की रिपोर्ट पर पुलिस भी सकते में आ गई. उसने तत्काल ही आरती उर्फ आफरीन को हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट के अनुसार आसपास के इलाकों से कई युवक गुजरात और महाराष्ट्र के अनाथालयों रहने वाली युवतियों से शादियां कर रहे थे. ऐसे में उसने खींच गांव के कल्याण कलाल नामक व्यक्ति से संपर्क किया. उसने महाराष्ट्र की युवती से शादी कराने की बात कहते हुए सूरत चलने को कहाा इसपर भरत अपने दो मित्रों को लेकर कल्याण के साथ सूरज चला गया. जहां बनासकांठा के गोविंद भाई उर्फ नवधन भाई देसाई के पास पहुंचे और कल्याण और गोविंद भाई ने ढाई लाख रुपए में शादी तय करते हुए महाराष्ट्र के अमरावती निवासी आरती सोलंकी नाम की युवती से मिलाया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में पुजारी की हत्या पर राजनीति हुई तेज, विरोध में कई संगठन

उसके साथ सोनी गुप्ता और सागर नाम का युवक भी था जिसने खुद को रिश्ते में भाई बहन बताया. रिपोर्ट के अनुसार यह लोग भरत के गांव पहुंचे और 6 अक्टूबर को बागीदौरा कोर्ट में शादी की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद तय राशि लेकर निकल गए. उसी रात आरती ने रात को भरत के मोबाइल पर दो से तीन बार बातचीत की. क्योंकि मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग मोड पर था ऐसे में भरत ने सुबह कॉल रिकॉर्डिंग सुनी तो उसके होश उड गए. आरती सामने वाले व्यक्ति को अपनी लोकेशन बता रही थी और रात को ही भागने की तैयारी में थी. थानाधिकारी देवीलाल के अनुसार हमने आरती को हिरासत में ले लिया है और अन्य लोगों की तलाश में टीम सूरत भेजी गई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरती ने खुद को कानपुर निवासी आफरीन पत्नी सलीम उर्फ असलम बताया है. शीघ्र ही इस मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.