कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).शुक्रवार को राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय नोहरा के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान राज्य विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय ब्लॅाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ.
एसीबीईओ सब्बू रावत ने अध्यक्षता करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने का आहवान किया. ब्लॅाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न पंचायतों के निजी सरकारी विद्यालयों के लगभग 500 प्रतिभागी खिलाडियों ने भाग लिया.इससे पूर्व दो दिवसीय ब्लॅाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मां शारदे के श्रीचरणों में अतिथियो ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया.इसके पश्चात मुख्य अतिथि रेखा जोशी ने सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलवाई तथा प्रतियोगिता उद्घाटन की घोषणा पीसीसी सदस्य हंसमुख सेठ ने की.स्वागत उद्बोधन प्रधानाध्यापक ईश्वर गुप्ता ने की। वॅालीबॅाल की 9 व कबडडी की 13 टीमें ने भाग लिया.
वहीं दो दिवसीय ब्लॅाक स्तरीय कार्यक्रम में 38 ग्राम पंचायतों के निजी व सरकारी विद्यालयों के बालक बालिकाएं ने भाग लिया. कुशलगढ में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में टेबलटेनिस, दौड,फूटबॅाल,लम्बी कूद,बैडमिंटन सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.उदघाटन में कबडडी का मैच उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के मध्य खेला गया.दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अजय निगम ने किया.