बांसवाड़ा. नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देशभर में कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के मुकाबले अब भाजपा भी जन जागरण अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत गांव से लेकर शहर तक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, वक्ताओं की ओर से सम्मेलन किए जाएंगे.
बता दें कि जब से अधिनियम लागू हुआ है तब से कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ देशभर में CAA के खिलाफ मुहिम चला रही हैं. जिससे भाजपा अब एक प्रकार से बचाव की मुद्रा में आ गई. पार्टी अब इस मामले को आक्रामक तरीके से लेने जा रही है. उसी के तहत भाजपा की ओर से देशभर में 2 जनवरी को व्यापक पैमाने पर जन जागरण अभियान का ऐलान किया गया है. शहरों के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों को भी इसमें शामिल किया गया है. 2 जनवरी को विभिन्न जिला मुख्यालयों के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन और आम नागरिकों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन करने जा रही है.
इन कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को अधिनियम के विभिन्न नियम प्रावधानों के बारे में अवगत करा कर शहर से ग्रामीण स्तर तक, लोगों तक पार्टी की सोच पहुंचाने का आह्वान किया जाएगा. साथ ही आम नागरिकों को कार्यशाला का आयोजन कर अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया जाएगा ताकि विपक्ष की अफवाहों का मुकाबला किया जा सके.
पढ़ें- गहलोत को करना होगा CAA लागू, नहीं तो राजद्रोह का सामना करने को रहें तैयारः बीजेपी विधायक
पार्टी के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में 11 ब्लॉक मुख्यालयों और नगर परिषद क्षेत्र बांसवाड़ा में कार्यकर्ता सम्मेलन और आम नागरिकों के लिए कार्यशाला का आयोजन रखा गया है.
बांसवाड़ा जिले में कुल 14 स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन और कार्यशाला का आयोजन होगा. इनमें प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के पार्टी नेता और वक्ता अधिनियम के नियम प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. इन कार्यक्रमों के लिए संयोजक और सह संयोजक मनोनीत किए गए हैं. साथ ही कार्यक्रमों की सफलता के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की जा रही है.