बांसवाड़ा. भाजपा ने बांसवाड़ा में गोविंद सिंह राव को पार्टी की कमान सौंपी है. बता दें कि भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद राव बुधवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
राव ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पार्टी द्वारा युवा वर्ग पर विश्वास जताया है और वह पार्टी के इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. हालांकि आज भी पार्टी अन्य दलों के मुकाबले जिले में सबसे ज्यादा मजबूत है, लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि पार्टी को ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिका, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक और मजबूती प्रदान की जाए. जिसमें पार्टी की रीति नीति के अनुसार युवाओं को भी खास जिम्मेदारी प्रदान कर पार्टी के सपनों को साकार किया जाएगा.
सामान्य कार्यकर्ता से शुरुआत...
आपको बता दें कि राव गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र से आते हैं और 90 के दशक में पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता से शुरुआत की थी. गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र से पार्टी द्वारा 1995 में उनकी कुशलता को देखते हुए उन्हें वार्ड सदस्य पद के चुनाव मैदान में उतारा गया और पहली बार चुनाव जीतकर पंचायत समिति पहुंचे.
इसके साथ ही उन्होंने पार्टी संगठन में भी अपनी गतिविधियां जारी रखी और युवा मोर्चा की कमान संभाली. बाद में भाजपा में जिला मंत्री और उसके बाद जिला महामंत्री का कामकाज देखा. गत पंचायत राज चुनाव में पार्टी द्वारा उन्हें जिला परिषद वार्ड सदस्य का टिकट दिया और वे चुनाव जीतकर पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे.
यह भी पढ़ें: हाल-ए-English Medium School: बच्चे तो अंग्रेजी बोलते हैं, लेकिन मुलभूत सुविधाओं से वंचित है विद्यालय, कुछ तो नाम ही कटवा लिए
आपको बता दें कि वर्तमान में जिला महामंत्री रहते हुए पार्टी द्वारा अब अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है. इस पद के लिए 13 लोगों द्वारा दावेदारी की गई थी जिनमें कई वरिष्ठ नेता भी शुमार हैं.