ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा हर विधानसभा क्षेत्र में हारे... नहीं कर सके कटारा का मुकाबला - बांसवाड़ा

गुरूवार को दिन भर मतगणना प्रक्रिया चलती रही और कुछ राउंड में उतार-चढ़ाव भी देखे गए लेकिन विधानसभा वार कटारा कांग्रेस के भगोरा को हर समय मात देते नजर आए. स्थिति यह रही कि भगोरा के मुकाबले नई पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी ओर अधिक प्रभावी नजर आई.

भगोरा हर विधानसभा में हारे
author img

By

Published : May 24, 2019, 4:18 AM IST

बांसवाड़ा. मोदी मैजिक ने ऐसा जादू बिखेरा कि एक बार फिर कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई. लगातार दूसरी बार कांग्रेस ने राजस्थान में सभी 25 सीटें खो दी. लोकसभा क्षेत्र बांसवाड़ा से भाजपा के कनक मल कटारा भारी मतों से जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को 3,05,464 मतों के बड़े अंतराल से पराजित किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने गुरुवार देर शाम उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया. हालांकि दिन भर मतगणना प्रक्रिया चलती रही और कुछ राउंड में उतार-चढ़ाव भी देखे गए लेकिन विधानसभा वार कटारा कांग्रेस के भगोरा को हर समय मात देते नजर आए. स्थिति यह रही कि भगोरा के मुकाबले नई पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी ओर अधिक प्रभावी नजर आई.

भगोरा हर विधानसभा में हारे

बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में डूंगरपुर की 3 विधानसभा डूंगरपुर सागवाड़ा और चौरासी शामिल है. कुल मिलाकर इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सम्मिलित है. इनमें से एक भी विधानसभा सीट ऐसी नहीं रही जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा भाजपा के कनक पल कटारा के विजय रथ को रोक पाए. हर विधानसभा क्षेत्र में भगोरा भाजपा के कटारा के मुकाबले नंबर दो से आगे नहीं बढ़ पाए.

भगोरा के मुकाबले नई पार्टी बीटीपी ओर भी अधिक प्रभावशाली नजर आई जिसने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कटारा को पटखनी दी. यहां कटारा ने 54,154 मत लाए जबकि बीटीपी के कांतिलाल रोत ने 56,152 मतों के साथ उनसे आगे रहे. डूंगरपुर के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीटीपी विधानसभा चुनाव के नतीजों को दोहरा नहीं पाई और कटारा के मुकाबले 22,531 मतों से पिछड़ गई. यहां कांग्रेस 27,114 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही.

कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा इन आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक में भी अपनी बढ़त नहीं बना पाए और भाजपा प्रत्याशी कटारा के हाथों बुरी तरह से पराजित हुए. हालत यह थी कि घाटोल में भाजपा 1,25,316 तो कांग्रेस को मात्र 56,920 मतदाताओं का समर्थन हासिल हुआ. वहीं गढ़ी में कटारा को 1,17,811 मत मिलें जबकि कांग्रेस को 46,525 मत मिले.

बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को 1,24,213 मत मिले तो कांग्रेस 60,920 पर ही अटक गई. मोदी की इस आंधी में इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बागीदौरा से तीसरी बार विधायक चुने गए महेंद्र जीत सिंह मालवीय भी पार्टी को बढ़त नहीं दिला पाए और यहां से भाजपा को 9 हजार से अधिक मतों से बढ़त मिली. वहीं कुशलगढ़ से निर्दलीय चुनी गई रमिला खड़िया अपने प्रभाव को कायम नहीं रख पाई. कुल मिलाकर कांग्रेस विधानसभा चुनाव परिणामों को भी मेंटेन नहीं रख पाई और बांसवाड़ा, कुशलगढ़, डूंगरपुर, बागीदौरा, सिरोही विधानसभा में भाजपा के आगे पस्त नजर आई.

बांसवाड़ा. मोदी मैजिक ने ऐसा जादू बिखेरा कि एक बार फिर कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई. लगातार दूसरी बार कांग्रेस ने राजस्थान में सभी 25 सीटें खो दी. लोकसभा क्षेत्र बांसवाड़ा से भाजपा के कनक मल कटारा भारी मतों से जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को 3,05,464 मतों के बड़े अंतराल से पराजित किया.

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने गुरुवार देर शाम उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया. हालांकि दिन भर मतगणना प्रक्रिया चलती रही और कुछ राउंड में उतार-चढ़ाव भी देखे गए लेकिन विधानसभा वार कटारा कांग्रेस के भगोरा को हर समय मात देते नजर आए. स्थिति यह रही कि भगोरा के मुकाबले नई पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी ओर अधिक प्रभावी नजर आई.

भगोरा हर विधानसभा में हारे

बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में डूंगरपुर की 3 विधानसभा डूंगरपुर सागवाड़ा और चौरासी शामिल है. कुल मिलाकर इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सम्मिलित है. इनमें से एक भी विधानसभा सीट ऐसी नहीं रही जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा भाजपा के कनक पल कटारा के विजय रथ को रोक पाए. हर विधानसभा क्षेत्र में भगोरा भाजपा के कटारा के मुकाबले नंबर दो से आगे नहीं बढ़ पाए.

भगोरा के मुकाबले नई पार्टी बीटीपी ओर भी अधिक प्रभावशाली नजर आई जिसने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कटारा को पटखनी दी. यहां कटारा ने 54,154 मत लाए जबकि बीटीपी के कांतिलाल रोत ने 56,152 मतों के साथ उनसे आगे रहे. डूंगरपुर के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीटीपी विधानसभा चुनाव के नतीजों को दोहरा नहीं पाई और कटारा के मुकाबले 22,531 मतों से पिछड़ गई. यहां कांग्रेस 27,114 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही.

कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा इन आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक में भी अपनी बढ़त नहीं बना पाए और भाजपा प्रत्याशी कटारा के हाथों बुरी तरह से पराजित हुए. हालत यह थी कि घाटोल में भाजपा 1,25,316 तो कांग्रेस को मात्र 56,920 मतदाताओं का समर्थन हासिल हुआ. वहीं गढ़ी में कटारा को 1,17,811 मत मिलें जबकि कांग्रेस को 46,525 मत मिले.

बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को 1,24,213 मत मिले तो कांग्रेस 60,920 पर ही अटक गई. मोदी की इस आंधी में इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बागीदौरा से तीसरी बार विधायक चुने गए महेंद्र जीत सिंह मालवीय भी पार्टी को बढ़त नहीं दिला पाए और यहां से भाजपा को 9 हजार से अधिक मतों से बढ़त मिली. वहीं कुशलगढ़ से निर्दलीय चुनी गई रमिला खड़िया अपने प्रभाव को कायम नहीं रख पाई. कुल मिलाकर कांग्रेस विधानसभा चुनाव परिणामों को भी मेंटेन नहीं रख पाई और बांसवाड़ा, कुशलगढ़, डूंगरपुर, बागीदौरा, सिरोही विधानसभा में भाजपा के आगे पस्त नजर आई.

Intro:बांसवाड़ाl बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के कनक मल कटारा भारी मतों से जीतने में कामयाब रहेl उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को 305464 मतों के भारी अंतराल से पराजित कियाl जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने गुरुवार देर शाम उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी कियाl हालांकि दिन भर मतगणना प्रक्रिया चलती रही और कुछ राउंड मैं उतार-चढ़ाव भी देखे गए लेकिन विधानसभा वार कटारा कांग्रेस के भगोरा को हर समय मात देते नजर आएl स्थिति यह रही कि भगोरा के मुकाबले नई पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी


Body:और अधिक प्रभावी नजर आईl बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में डूंगरपुर की 3 विधानसभा डूंगरपुर सागवाड़ा और चौरासी शामिल हैl कुल मिलाकर इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सम्मिलित हैl इनमें से एक भी विधानसभा ऐसी नहीं है जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा भाजपा के कनक पल कटारा के विजय रथ को रोक पाएl हर विधानसभा क्षेत्र में भगोरा भाजपा के कटारा के मुकाबले नंबर दो से आगे नहीं बढ़ पाएl भगोरा के मुकाबले नई पार्टी बीटीपी और भी अधिक इफेक्टिव नजर आई जिसने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में कटारा के विजय रथ को


Conclusion:रोक दियाl यहां कटारा 54154 मत लाए जबकि बीटीपी के कांतिलाल रोत 56152 मतों के साथ 2008 मतों से उनसे आगे रहेl डूंगरपुर के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बीटीपी विधानसभा चुनाव के नतीजों को नहीं दोहरा पाई और कटारा के मुकाबले 22531 मतों से पिछड़ गईl यहां कांग्रेस 27 114 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीl कांग्रेस प्रत्याशी भगोरा इन आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक में भी अपनी बढ़त नहीं बना पाए और भाजपा प्रत्याशी कटारा के हाथों बुरी तरह से पराजित हुएl हालत यह थी कि घाटोल में भाजपा 125316 तो कॉन्ग्रेस मात्र 56920 मतदाताओं का समर्थन हासिल कर पाई वहीं गढ़ी में कटारा 117811 मत लाकर अव्वल स्थान पर रहे जबकि कांग्रेस को 46525 वही बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी 124213 मत मिले तो कांग्रेस 60920 पर ही अटक गईl मोदी की इस आंधी में इस बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बागीदौरा से तीसरी बार विधायक चुने गए महेंद्र जीत सिंह मालवीय बी पार्टी को बढ़त नहीं दिला पाए और यहां से भाजपा को नो हजार से अधिक मतों से बढ़त मिली वही कुशलगढ़ से निर्दलीय चुनी गई रमिला खड़िया अपने प्रभाव को कायम नहीं रख पाई और 5 माह बाद ही करीब 24000 वोटों से भाजपा आगे निकल गईl कुल मिलाकर कांग्रेस विधानसभा चुनाव परिणामों को भी मेंटेन नहीं रख पाई और बांसवाड़ा कुशलगढ़ डूंगरपुर बागीदौरा सिरोही विधानसभा में भाजपा के आगे पस्त नजर आईl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.