ETV Bharat / state

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है ये परिवार...करता है ये काम - रामदेवरा तीर्थ स्थल

बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा गांव में एक मुस्लिम परिवार पिछले कई वर्षों से मानव सेवा का अनूठा उदाहरण पेश कर रहा है. यह परिवार रामदेवरा जाने और आने वालों के लिए तीस दिनों तक भोजन की व्यवस्था करता है. जहां प्रतिदिन आठ सौ से हजार श्रद्धालु खाना खाते हैं.

Muslim family Bagidaura, रामदेवरा तीर्थ स्थल, Bagidaura news, रामदेवरा तीर्थ स्थल
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 3:51 PM IST

बांसवाड़ा. किसी कि मदद करने की बात कोई ठान ले व सामने वाले को मदद करने की दृढ़ इच्छा मन मे हो तो कोई जाति धर्म को नहीं देखा जाता. इसी का उदाहरण बागीदौरा में इन दिनों देखा जा रहा है. बागीदौरा के एक मुस्लिम परिवार द्वारा रामदेवरा जाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम रसोड़े का संचालन किया जा रहा है. उसके पीछे उनका एक ही मकसद है कि सेवा भावना में कोई धर्म नही देखा जाता चाहे वह किसी भी समाज या धर्म का हो.

मुस्लिम परिवार ने पेश कि मानव सेवा की मिसाल

यह मुस्लिम परिवार आज कई वर्षो से इस राम रसोड़े का संचालन कर मानवता की मिसाल कायम कर रहा है. कुशलगढ़ से गढ़ी के बीच बागीदौरा के अलावा एक भी राम रसोड़ा नहीं है. ऐसे में रामदेवरा जाने आने वाले भक्तों के लिए यह किसी उपहार से कम नही है. बागीदौरा के इस राम रसोड़े में प्रतिदिन आठ से हजार श्रद्धालु पहुंचे है.

पढ़ें- कोर्ट ने वाहनों पर एकमुश्त कर को चुनौती देनी वाली याचिका को किया खारिज

मुस्लिम परिवार के अंसार मोहम्मद का मानना है कि उन्हें इस तरह की सेवा करने से बहुत ही खुशी मिलती है, सेवा भाव मे कभी जाति धर्म को नही देखा जाता है. अंसार मोहम्मद हमेशा से ही सेवा कार्यो में अग्रणी रहते है जो कि किसी समाज धर्म को नही देखते है. इन्हें सहयोग के लिए बागीदौरा के समस्त लोग आगे आते है जिनमें अमरेंग भाई, भारता भाई, अकबर भाई, नरबु भाई, दिनेश भाई, सका भाई का विशेष सहयोग रहता है.

बांसवाड़ा. किसी कि मदद करने की बात कोई ठान ले व सामने वाले को मदद करने की दृढ़ इच्छा मन मे हो तो कोई जाति धर्म को नहीं देखा जाता. इसी का उदाहरण बागीदौरा में इन दिनों देखा जा रहा है. बागीदौरा के एक मुस्लिम परिवार द्वारा रामदेवरा जाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम रसोड़े का संचालन किया जा रहा है. उसके पीछे उनका एक ही मकसद है कि सेवा भावना में कोई धर्म नही देखा जाता चाहे वह किसी भी समाज या धर्म का हो.

मुस्लिम परिवार ने पेश कि मानव सेवा की मिसाल

यह मुस्लिम परिवार आज कई वर्षो से इस राम रसोड़े का संचालन कर मानवता की मिसाल कायम कर रहा है. कुशलगढ़ से गढ़ी के बीच बागीदौरा के अलावा एक भी राम रसोड़ा नहीं है. ऐसे में रामदेवरा जाने आने वाले भक्तों के लिए यह किसी उपहार से कम नही है. बागीदौरा के इस राम रसोड़े में प्रतिदिन आठ से हजार श्रद्धालु पहुंचे है.

पढ़ें- कोर्ट ने वाहनों पर एकमुश्त कर को चुनौती देनी वाली याचिका को किया खारिज

मुस्लिम परिवार के अंसार मोहम्मद का मानना है कि उन्हें इस तरह की सेवा करने से बहुत ही खुशी मिलती है, सेवा भाव मे कभी जाति धर्म को नही देखा जाता है. अंसार मोहम्मद हमेशा से ही सेवा कार्यो में अग्रणी रहते है जो कि किसी समाज धर्म को नही देखते है. इन्हें सहयोग के लिए बागीदौरा के समस्त लोग आगे आते है जिनमें अमरेंग भाई, भारता भाई, अकबर भाई, नरबु भाई, दिनेश भाई, सका भाई का विशेष सहयोग रहता है.

Intro:बाँसवाड़ा जिले के बागीदौरा गांव का एक मुस्लिम परिवार पिछले कई वर्षों से मानव सेवा का अनूठा उदाहरण पेश कर रहा है। जो कि रामदेवरा जाने आने वालो के लिए तीस दिनों तक भोजन की व्यवस्था करता है। जहां प्रतिदिन आठ सौ से हजार श्रद्धालु खाना खा रहे है।Body: व किसी को मदद करने की बात कोई ठान ले व सामने वाले को मदद करने की दृढ़ इच्छा मन मे हो तो कोई जाति धर्म को नही देखा जाता। इसी का उदाहरण बागीदौरा में इन दिनों देखा जा रहा है । बागीदौरा के एक मुस्लिम परिवार द्वारा रामदेवरा जाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम रसोड़े का संचालन किया जा रहा है। उसके पीछे उनका एक ही मकसद है कि सेवा भावना में कोई धर्म नही देखा जाता चाहे वह किसी भी समाज या धर्म का हो। यह मुस्लिम परिवार आज कई वर्षो से इस राम रसोड़े का संचालन कर मानवता की मिसाल कायम कर रहा है। कुशलगढ़ से गढ़ी के बीच बागीदौरा के अलावा एक भी राम रसोड़ा नही है। ऐसे में रामदेवरा जाने आने वाले भक्तों के लिए यह किसी उपहार से कम नही है। बागीदौरा के इस राम रसोड़े में प्रतिदिन आठ से हजार श्रद्धालू पहुचे है। मुस्लिम परिवार के अंसार मोहम्मद का मानना है कि उन्हें इस तरह की सेवा करने से बहुत ही खुशी मिलती है , सेवा भाव मे कभी जाति धर्म को नही देखा जाता है । अंसार मोहम्मद हमेशा से ही सेवा कार्यो में अग्रणी रहते है जो कि किसी समाज धर्म को नही देखते है। इन्हें सहयोग के लिए बागीदौरा के समस्त लोग आगे आते है जिनमे अमरेंग भाई, भारता भाई, अकबर भाई, नरबु भाई, दिनेश भाई, सका भाई का विशेष सहयोग रहता हैConclusion:मुस्लिम परिवार के सदस्य अंसार मोहम्मद ने बताया कि मानव सेवा का कोई धर्म नही होता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.