बांसवाड़ा. नगर परिषद सभापति के चुनाव नतीजे की घोषणा के बाद कांग्रेस उम्मीदवार त्रिवेदी नगर परिषद सभाकक्ष पहुंचे जहां रिटर्निंग ऑफिसर पर्वत सिंह चुंडावत ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद त्रिवेदी के तेवर भी सामने आ गए. उन्होंने मंच से ही आयुक्त प्रभु लाल भाबोर को बुलाया और फागिंग मशीन के बारे में सवाल जवाब किए. त्रिवेदी ने पूछा कि उन्होंने 2 दिन पहले फोन कर फागिंग मशीन लगाने को कहा था उसका क्या हुआ?
आयुक्त ने उन्हें बताया कि फागिंग मशीन मंगा ली गई है. इस पर त्रिवेदी ने कहा कि कल से शहर में फागिंग शुरू की जाए. अब शहर में डेंगू से किसी को मरने नहीं दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने डंपिंग यार्ड में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगाए जाने से आसपास के लोगों के समक्ष उत्पन्न समस्या को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त से कहा कि तत्काल प्रभाव से वहां पर परिषद के तीन कर्मचारी लगाया जाए. पुलिस विभाग से बातचीत कर जरूरत पड़ी तो वहां अस्थाई चौकी भी लगवाई जाएगी. डंपिंग यार्ड में आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. यदि इसमें कर्मचारियों की लापरवाही सामने आती है, तो उन्हें निलंबित किया जाए.
यह भी पढे़ं- बीकानेर में बीजेपी की सुशीला कंवर बनीं 'महापौर', शहर के विकास को बताया प्राथमिकता
सभापति त्रिवेदी ने साथ ही शहर के लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उन्हें 2 महीने तक स्वागत सत्कार के लिए नहीं बुलाया जाए ताकि इस अवधि में शहर के लिए वह कुछ नया कर सके और लोगों को अपने कामकाज का ट्रेलर दिखा सके. सभापति के इन निर्देशों को लेकर मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रशंसा की ओर तालियां बजाकर नारे लगाए. बाद में कांग्रेस कार्यालय में भी उन्होंने लोगों के समक्ष अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.