ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: नहर में जा गिरी बाइक, पति और 2 बच्चों की मौत, पत्नी 1 किलोमीटर तक पानी में तैरती रही तो बच गई जान - बांसवाड़ा दुर्घटना न्यूज

बांसवाड़ा जिले में एक बाइक नहर में जा गिरी. इस बाइक पर पति, पत्नी और दो बच्चे सवार थे. इस हादसे में बाइक सवार युवक और दो बच्चों की मौत हो गई. लेकिन युवक की पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए करीब 1 किलोमीटर तक तैरती रही. जिससे उसकी जान बच गई.

Banswara accident news, बांसवाड़ा न्यूज
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:36 PM IST

बांसवाड़ा. जिले में हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे पीपलवा गांव निवासी एक युवक, उसकी पत्नी और दो बच्चे बाइक सहित बहती नहर में गिर गए. जिससे युवक और दोनों बच्चों की मौत हो गई. लेकिन युवक की पत्नी ने बहादुरी दिखाई. मौत को सामने देखकर उसने मौत को मात देने के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की. वह करीब 1 किलोमीटर तक तैरती रही. जिससे उसकी जान बच गई.

पत्नी ने 1 किलोमीटर तैरकर बचाई जान

बता दें कि रविवार को पीपलवा गांव निवासी 40 वर्षीय देवी सिंह, पत्नी दीपिका और दो बच्चों के साथ भंडारिया हनुमान जी के दर्शन के लिए बाइक से जा रहे थे. केवलपुरा के कच्चे रास्ते की माही बांध की नहर के पास अचानक कंट्रोल खो बैठा और पत्नी बच्चों के साथ नहर में जा गिरा. जिसमें देवी सिंह और दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

नहर में गिरने के बाद देवी सिंह की पत्नी दीपिका एक बारगी गहराई में जा पहुंची. लेकिन हिम्मत करके वह बाहर निकली और तैरती रहीं. करीब 1 किलोमीटर तक पानी की धारा के साथ तैरने के बाद केवलपुरा गांव के पास पहुंचकर बचाने की गुहार लगाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल लिया.

पढ़ें- अलवर के राजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

महिला ने ग्रामीणों को हादसे के बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर पीपलवा से परिजनों के आने के अलावा ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि दीपिका साहस नहीं दिखाती तो शायद ही इस दुर्घटना के बारे में पता चल पाता. उसकी सूचना पर ही समय रहते कैनाल के गेट बंद करवा कर उसके पति और दोनों बच्चों के शव निकाले जा सके. अन्यथा उनके शव ढूंढ़ पाना मुश्किल हो जाता.

कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक नारायण सिंह के अनुसार दीपिका 11वीं तक पढ़ी लिखी है और उसने इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद खुद को संभाला और तैर कर बाहर निकली. उसकी सूचना पर ही इस दुर्घटना के बारे में पता चल पाया है.

बांसवाड़ा. जिले में हनुमान जी के दर्शन करने जा रहे पीपलवा गांव निवासी एक युवक, उसकी पत्नी और दो बच्चे बाइक सहित बहती नहर में गिर गए. जिससे युवक और दोनों बच्चों की मौत हो गई. लेकिन युवक की पत्नी ने बहादुरी दिखाई. मौत को सामने देखकर उसने मौत को मात देने के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश की. वह करीब 1 किलोमीटर तक तैरती रही. जिससे उसकी जान बच गई.

पत्नी ने 1 किलोमीटर तैरकर बचाई जान

बता दें कि रविवार को पीपलवा गांव निवासी 40 वर्षीय देवी सिंह, पत्नी दीपिका और दो बच्चों के साथ भंडारिया हनुमान जी के दर्शन के लिए बाइक से जा रहे थे. केवलपुरा के कच्चे रास्ते की माही बांध की नहर के पास अचानक कंट्रोल खो बैठा और पत्नी बच्चों के साथ नहर में जा गिरा. जिसमें देवी सिंह और दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

नहर में गिरने के बाद देवी सिंह की पत्नी दीपिका एक बारगी गहराई में जा पहुंची. लेकिन हिम्मत करके वह बाहर निकली और तैरती रहीं. करीब 1 किलोमीटर तक पानी की धारा के साथ तैरने के बाद केवलपुरा गांव के पास पहुंचकर बचाने की गुहार लगाई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाल लिया.

पढ़ें- अलवर के राजगढ़ में ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

महिला ने ग्रामीणों को हादसे के बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों की सूचना पर पीपलवा से परिजनों के आने के अलावा ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि दीपिका साहस नहीं दिखाती तो शायद ही इस दुर्घटना के बारे में पता चल पाता. उसकी सूचना पर ही समय रहते कैनाल के गेट बंद करवा कर उसके पति और दोनों बच्चों के शव निकाले जा सके. अन्यथा उनके शव ढूंढ़ पाना मुश्किल हो जाता.

कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक नारायण सिंह के अनुसार दीपिका 11वीं तक पढ़ी लिखी है और उसने इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद खुद को संभाला और तैर कर बाहर निकली. उसकी सूचना पर ही इस दुर्घटना के बारे में पता चल पाया है.

Intro:स्पेशल ..........

बांसवाड़ा। अक्सर हम देखते हैं कि अचानक किसी भी घटना दुर्घटना का शिकार होने पर बड़े से बड़े शूरवीर भी सुध बुध खो बैठते हैं लेकिन बांसवाड़ा में बाइक समेत पति और दो बच्चों के साथ बहती नहर में गिरी दीपिका ने गजब का साहस दिखाया। मौत को सामने देखकर उसने न केवल पूरा दमखम लगा दिया बल्कि करीब 1 किलोमीटर दूर तक तैर कर नजदीकी गांव तक जा पहुंची। उसके चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़ पड़े और उसे नहर से बाहर निकाला। उसकी इस हिम्मत का ही परिणाम कहा जा सकता है कि समय रहते इस दुर्घटना का पता चल गया।


Body:पीपलवा गांव निवासी 40 वर्षीय देवी सिंह पत्नी दीपिका और दो बच्चों के साथ भंडारिया हनुमान जी के दर्शन के लिए बाइक लेकर निकला था। केवल पुरा के कच्चे रास्ते से वह 15 फीट गहराई में बह रही माही बांध की नहर के किनारे से निकल जाता कि अचानक कंट्रोल खो बैठा और पत्नी बच्चों सहित नहर में जा गिरा। दीपिका भी एकबारगी पानी में काफी गहराई तक चली गई लेकिन जब बाहर निकली तो उसने साहस बटोरा और तैरती रही। उसने पानी की दिशा के अनुसार तैरना जारी रखा हालांकि वह अपने साथ हुई घटना को घबराहट के मारे भूल गई थी। तैरते हुए दीपिका जब करीब 1 किलोमीटर दूर केवल पुरा गांव के पास पहुंची तो बचाने की गुहार लगाई।


Conclusion:महिला को तेज गति से बहते पानी में तैर से देखकर आसपास के लोग पहुंच गए। इस दौरान दीपिका के हाथ में एक पाइप भी आ गया था जिसको वह पकड़े रही। अंतर ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और विश्वास में लेते हुए उससे पूछा तो उसने अपने साथ हुई इस दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पर पीपलवा से परिजनों के अलावा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि दीपिका साहस नहीं दिखाती तो शायद ही इस दुर्घटना के बारे में पता चल पाता। उसकी सूचना पर ही समय रहते कैनाल के गेट बंद करवा कर उसके पति और दोनों बच्चों के शव निकाला जा सके अन्यथा इनकी तलाश नामुमकिन हो जाती। कोतवाली थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नारायण सिंह के अनुसार दीपिका 11 वीं तक पढ़ी लिखी है और उसने इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद खुद को संभाला और शेर कर बाहर निकली। उसकी सूचना पर ही दुर्घटना के बारे में पता चल पाया। देवी सिंह और उसके दोनों बच्चों के शव के कुछ अंग केकड़ों ने नोच खाए। बताया जाता है कि इस दुर्घटना के बाद से दीपिका गुमसुम हालत में है।

बाइट...... नारायण सिंह सहायक पुलिस उपनिरीक्षक थाना कोतवाली बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.