बांसवाड़ा. प्रेम विवाह करने के बाद युवती के साथ परिवार वालों ने बेरहमी की सारी हदें पार कर दी. क्रूरता ऐसी कि आत्मा भी सिहर जाए. बांसवाड़ा में ऐसा ही एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां अपनों ने न केवल उसके घर पर धावा बोला, बल्कि उसे घसीटते हुए घर से निकाला. इस दौरान उसके कपड़े फट गए, वह रोती-चिल्लाती रही लेकिन नाते, रिश्तेदारों का दिल नहीं पसीजा और उसे घर से उठा ले गए.
इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार पुलिस प्रशासन हरकत में आया और रिपोर्ट दर्ज करते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. परिजनों और रिश्तेदारों की अमानवीय घटना का यह चेहरा वीडियो वायरल होने के बाद उजागर हो पाया.
पढ़ेंः मुख्य सचिव हाईकोर्ट के सभी लंबित अवमानना मामलों में कराएं आदेश की पालना...
दरअसल, यह मामला अरथुना थाना अंतर्गत कोटडा का है. जहां एक युवती ने परिजनों की इच्छा के विरुद्ध जाते हुए युवक से प्रेम विवाह कर लिया और उसके साथ रह रही थी. 5 अगस्त की शाम समाज के लोग नाते-रिश्तेदारों और परिजनों के साथ उसके घर पहुंच गए और सामाजिक समझौता अर्थात भांजगड़ा करने की कोशिश में जुट गए.
पता चला है कि किसी प्रकार की सहमति होती नजर नहीं आई तो यूपी के पीहर पक्ष के लोग घर में घुस गए और उसे घसीटते हुए बाहर ले आए. हैरत की बात यह है कि उस दौरान वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन उन लोगों ने भी अपनी आंखें फेर ली.
पढ़ेंः महत्वपूर्ण फैसला : राजस्थान में 50 फीसदी कम की गई बिड सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस सिक्योरिटी की राशि
इस दौरान उसके कपड़े फट गए थे, लेकिन पीहर पक्ष के लोग सारी शर्म, हया को छोड़कर महिला को लात-घूसों से मारते-पीटते और घसीटते हुए उसे अज्ञात स्थान पर ले गए. बीच-बचाव में आए सास, ससुर और उसके पति से भी मारपीट की गई. जिसके बाद गुरुवार रात पीहर पक्ष के लोग युवती को अज्ञात स्थान पर छोड़कर भाग निकले.
अरथुना के पैनल एडवोकेट अतीक अहमद द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र सिंह भाटी को इस बारे में सूचना देते हुए वीडियो भेजा. भाटी ने तत्काल इस मामले में संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके साथ ही पुलिस सक्रिय हो गई और तत्काल प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. शुक्रवार दोपहर तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है.