बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ कस्बे के मध्य से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइन के नीचे तारों ने युवक को अपने चपेट में ले लिया. पूरा मामला कस्बे के इंद्रा कालोनी का है, जहां पर घर की छत पर काम कर रहे युवक रामविलाश को 11 हजार की लाइन से हवाई करंट आ गया और युवक की तार से चिपक कर मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया की हमारे घर के उपर से 11 हजार पॉवर की लाइन जा रही है. शुक्रवार दोपहर बाद मृतक किसी काम से छत पर गया था और हवाई करंट आने से रामविलाश चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद कॉलोनी में शोक की लहर फैल गई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ेंः अलवर में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया हुई शुरू, अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में चल रहे हैं चुनाव
बता दें कि कस्बे में कई कालोनियों में 11 हजार की विद्युत लाइन गुजर रही है. इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन विद्युत विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है. शायद बिजली विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है, जिसके बाद शायद उसकी नींद खुलेगी.