किशनगढ़बास (अलवर). समीपवर्ती गांव देवता की खारवाल बस्ती मे काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिससे परेशान महिलाओं ने आगे आकर उपखंड कार्यालय परिसर पर प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि बस्ती में सात सौ से आठ सौ लोगों की आबादी है. बस्ती के लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया. लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ.
पढ़ें: प्रदूषण को लेकर कलेक्टर साहब और SP की कल NGT में लगेगी क्लास
ग्रामीणों का कहना है, कि पंचायत कोटे से सिंगल फेस बोरिंगमय कनेक्शन स्वीकृत हुआ है, जिसे सरपंच और सचिव बोरिंग नहीं करवा रहे हैं और पचास हजार रुपये देने पर ही बोरिंग करवाने की बात कहते है. पानी की किल्लत के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की कमी होने पर परिवार के सदस्य हफ्ते दस दिन के बाद ही नहाते हैं.