ETV Bharat / state

अलवर: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने किया प्रदर्शन - water crisis in rajasthan

अलवर के मुंडावर में पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. करीब 5 किलोमीटर दूर मंढा गांव से महिलाएं पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय पैदल पहुंची. जहां सभी ने जमकर नारेबाजी की.

water crisis in rajasthan
पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 4:32 PM IST

मुंडावर (अलवर). गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हालत ज्यादा खराब हैं. हालात यह हैं कि पानी के लिए लोगों को दिनचर्या तक बदलनी पड़ रही है. पानी की समस्या के कारण आमजन का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. इसकी बानगी क्षेत्र के गांव मंढा स्थित मेघवाल बस्ती के वाशिंदों में देखने को मिली. जहां पेयजल समस्या से परेशान महिलाएं करीब 5 किलोमीटर दूर मंढा गांव की मेघवाल बस्ती से पैदल ही कस्बे में पहले पंचायत समिति कार्यालय और फिर एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंची. यहां उन्होंने खाली मटके और बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया.

पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं

करीब आधे घंटे तक पंचायत समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने के बाद जब पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी नहीं मिली, तो बस्ती की महिलाएं नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय जा पहुंची और वहां भी पानी की समस्या के चलते नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगी और एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही बैठ गईं. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: पाइप लाइन बिछाने की गति धीमी होने से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी हालात जस के तस

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक मंढा गांव की मेघवाल बस्ती में पिछले 2 सालों से पानी की समस्या बनी हुई है. करीब 10 साल पहले ग्राम पंचायत द्वारा ट्यूबवेल किया गया था और इसका कनेक्शन पानी की टंकी बनवाकर उसमे कर दिया गया था, जिसमे से सभी बस्तीवासि पानी भरकर ले जाते थे, लेकिन पिछले करीब दो वर्षों से यह ट्यूबवेल खराब हो गया और बस्ती में फिर से पेयजल समस्या पैदा हो गई.

मुंडावर (अलवर). गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हालत ज्यादा खराब हैं. हालात यह हैं कि पानी के लिए लोगों को दिनचर्या तक बदलनी पड़ रही है. पानी की समस्या के कारण आमजन का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. इसकी बानगी क्षेत्र के गांव मंढा स्थित मेघवाल बस्ती के वाशिंदों में देखने को मिली. जहां पेयजल समस्या से परेशान महिलाएं करीब 5 किलोमीटर दूर मंढा गांव की मेघवाल बस्ती से पैदल ही कस्बे में पहले पंचायत समिति कार्यालय और फिर एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंची. यहां उन्होंने खाली मटके और बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया.

पेयजल समस्या को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं

करीब आधे घंटे तक पंचायत समिति कार्यालय के मुख्य द्वार पर नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने के बाद जब पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी नहीं मिली, तो बस्ती की महिलाएं नारे लगाते हुए एसडीएम कार्यालय जा पहुंची और वहां भी पानी की समस्या के चलते नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगी और एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही बैठ गईं. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर: पाइप लाइन बिछाने की गति धीमी होने से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी हालात जस के तस

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक मंढा गांव की मेघवाल बस्ती में पिछले 2 सालों से पानी की समस्या बनी हुई है. करीब 10 साल पहले ग्राम पंचायत द्वारा ट्यूबवेल किया गया था और इसका कनेक्शन पानी की टंकी बनवाकर उसमे कर दिया गया था, जिसमे से सभी बस्तीवासि पानी भरकर ले जाते थे, लेकिन पिछले करीब दो वर्षों से यह ट्यूबवेल खराब हो गया और बस्ती में फिर से पेयजल समस्या पैदा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.