अलवर. जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़ घाटी के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नाले में शनिवार रात एक महिला का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसके बाद आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई थी और काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी सरिता सिंह, एनईबी थाना अधिकारी, उद्योग नगर थाना अधिकारी आदि मौके पर जाब्ते के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त करने का प्रयास किए. लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
पढ़ें- अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था होगी बेहतर....श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने देखा हालात
राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के चौकी इंचार्ज और सहायक उपनिरीक्षक बिहारी लाल ने बताया कि उद्योग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक राहगीर शनिवार रात को बगड़ घाटी के पास नाले पर पेशाब करने पहुंचा तो उसने एक शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पास में दुकान वाले को दी. दुकान वाले ने इस बात की सूचना उद्योग नगर थाने को दी. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के नाले में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के शरीर पर चोट के निशान है. मृतक ने सूट सलवार पहन रखे हैं और गले मैं मंगलसूत्र और बाए हाथ की कलाई पर लाल डोरा बंधा हुआ है. जिसकी उम्र करीब 25 से 27 साल है. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर उसका शव सीवरेज के नाले में फेंका गया प्रतित होता है. शव लगभग 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी हुई है. शव की शिनाख्त होने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.