अलवर. जिले में पंचायत चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं, तीसरे चरण के लिए बुधवार को सुबह 8 बजे से वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में बहरोड़, किशनगढ़ बास और गोविंदगढ़ की 94 सीटों पर वोटिंग होगी. पंचायत चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को काम में लिया जा रहा है. सभी जगह पर मंगलवार रात तक पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी है.
बहरोड़ में 152 पोलिंग पार्टियों के साथ 11 रिजर्व दल, किशनगढ़ बास के लिए 145 पोलिंग पार्टी के साथ 12 रिजर्व दल और गोविंदगढ़ के लिए 113 पोलिंग पार्टियों के साथ 8 रिजर्व पद मंगलवार को रवाना हुए. प्रशासन की तरफ से स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: मानसागर झील जीव त्रासदी पर पर्यटकों ने दी नसीहत, मछलियों की मौत पर प्रशासन हो गंभीर
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव के लिए पाठ्यपुस्तक मंडल के सचिव निष्काम दिवाकर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वो आमजन की शिकायतें और सुझाव के लिए सर्किट हाउस के कमल नंबर 3 में सांय 4 बजे से 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे. मतदान में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा.
यदि कोई मतदाता अपना निर्वाचन विभाग द्वारा फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहेगा, तो उसे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वैकल्पिक 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा तीसरा चरण की शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं और पूरा ध्यान रखा जा रहा है.