बानसूर (अलवर). बानसूर में लॉकडाउन के दौरान कुछ अपराधिक किस्म के युवक और उनकी गैंग सक्रिय है. इन दिनों गैंग के सदस्यों का फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इसको लेकर अब दूसरी गैंग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गैंग के लोगों ने फेसबुक लाइव वीडियो बनाकर गैंग को धमकी देता नजर आ रहा है.
दूसरी गैंग ने दर्जनों बाइकों और फोर व्हीकल वाहनों में सवार होकर लोहे के हथियार हाथ में लेकर ललकार हुए जा रहे हैं. इस वीडियो से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा लग रहा है. वहीं थार गाड़ी में सवार होकर 1 दिन पूर्व 15 मई को वीडियो वायरल कर रहे अपराधिक किस्म के लोगों के घर जाते हुए दिखाई दिए. कुछ घंटे बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें. गैंगवार की फिराक! जेल से छूटते ही हवा में हथियार लहराते बदमाश गैंग की वीडियो वायरल
40 से 50 युवक असभ्य भाषा का उपयोग कर रहे हैं. सरेआम देख लेने की धमकी दे रहे हैं. अब तक जानकारी के अनुसार 1 दिन पूर्व 15 मई को पहले वीडियो वायरल करने वाली गैंग के युवक अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जबकि कुछ घंटे बाद में तीन से चार वीडियो इस वाली वाली गैंग ने फेसबुक पर एक के बाद एक वीडियो वायरल किए. हालांकि, इस वायरल की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.
बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगातार दोनों ही गुटों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. कुछ को अभी दस्तयाब कर लिया गया है. शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.