भिवाड़ी (अलवर). जिले में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण इलाके में कुछ लोग मोटरसाइकल पर फेरी लगाकर गोमांस बेच रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिसने पुलिस पूछताछ कर रही है.
पढ़ेंः अलवर: जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाकर अन्नपूर्णा नाम को साकार कर रहीं ग्रामीण महिलाएं
बता दें कि भिवाड़ी के चोपानकी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गाड़पुर गांव के पास एक बाइक पर दो युवक गोमांस की सप्लाई कर रहे है. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर बाइक को रूकवाया और उनकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को उनके पास प्लास्टिक की पैकेट में करीब 50 किलो गोमांस मिला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.