ETV Bharat / state

अलवरः 10-10 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो विदेशी पिस्टल समेत कारतूस बरामद

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:09 PM IST

अलवर के भिवाड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से एक विदेशी पिस्टल सहित 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए है.

Two crooks arrested in alwar , दस-दस हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
दस-दस हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा भिवाड़ी जिला पुलिस के अधीन किशनगढ़बास पुलिस ने शनिवार को संगीन वारदातों में लिप्त 2 इनामी बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.

दस-दस हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि इलाके में गिर्राज गुर्जर का अपहरण मामले में पुलिस को बानसूर इलाके के विक्रम उर्फ विक्की खटोटी और विक्रम बबेडी की तलाश थी. पुलिस ने दोनों पर 10 -10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं पुलिस को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि विक्की बदमाश इलाके में आया हुआ है.

ऐसे में पुलिस ने इलाके में नाकेबन्दी कर बदमाश का पीछा किया. रास्ते में कोटकासिम मार्ग पर बदमाश से सामना हुआ तो पुलिस ने विक्की बदमाश की गाड़ी में टक्कर मार दी, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बदमाश से पूछताछ के आधार पर विक्रम बबेडी को ततारपुर के पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा.

पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से एक विदेशी पिस्टल सहित 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए है. पुलिस ने बताया कि यह बदमाश इतने शातिर थे कि बार-बार फोन नम्बरों को बदलते और अपने ठिकानों को बदलते रहते. एक बार सिम उपयोग में लाने के बाद उसे फेंक देते थे.

यह बदमाश धनाढ्य लोगों के नंबर लेकर उन्हें फोन कर पैसे की डिमांड करते थे. दोनो बदमाश पहचान छुपाने के लिए बस या प्राइवेट वाहन में जाते और अन्य राज्यों में फरारी काटते थे. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी भी की. इनके साथियो को भी पकड़ा गया. उनसे गहनता से पूछताछ भी की गई.

पढ़ेंः एक ऐसा अस्पताल जहां पंजाब से भी इलाज के लिए आते हैं रोगी

यह बदमाश हथियारों की खरीदफरोख्त भी करते और सोशल मीडिया पर भी हथियार सहित फोटो अपलोड कर लोगों में भय पैदा करते थे. इनके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती, चोथवसुली, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलो में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है. इनके खिलाफ राजस्थान के अलवर, भिवाड़ी, जयपुर और हरियाणा सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं.

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा भिवाड़ी जिला पुलिस के अधीन किशनगढ़बास पुलिस ने शनिवार को संगीन वारदातों में लिप्त 2 इनामी बदमाशों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है.

दस-दस हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि इलाके में गिर्राज गुर्जर का अपहरण मामले में पुलिस को बानसूर इलाके के विक्रम उर्फ विक्की खटोटी और विक्रम बबेडी की तलाश थी. पुलिस ने दोनों पर 10 -10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. वहीं पुलिस को शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि विक्की बदमाश इलाके में आया हुआ है.

ऐसे में पुलिस ने इलाके में नाकेबन्दी कर बदमाश का पीछा किया. रास्ते में कोटकासिम मार्ग पर बदमाश से सामना हुआ तो पुलिस ने विक्की बदमाश की गाड़ी में टक्कर मार दी, फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बदमाश से पूछताछ के आधार पर विक्रम बबेडी को ततारपुर के पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा.

पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से एक विदेशी पिस्टल सहित 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए है. पुलिस ने बताया कि यह बदमाश इतने शातिर थे कि बार-बार फोन नम्बरों को बदलते और अपने ठिकानों को बदलते रहते. एक बार सिम उपयोग में लाने के बाद उसे फेंक देते थे.

यह बदमाश धनाढ्य लोगों के नंबर लेकर उन्हें फोन कर पैसे की डिमांड करते थे. दोनो बदमाश पहचान छुपाने के लिए बस या प्राइवेट वाहन में जाते और अन्य राज्यों में फरारी काटते थे. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी भी की. इनके साथियो को भी पकड़ा गया. उनसे गहनता से पूछताछ भी की गई.

पढ़ेंः एक ऐसा अस्पताल जहां पंजाब से भी इलाज के लिए आते हैं रोगी

यह बदमाश हथियारों की खरीदफरोख्त भी करते और सोशल मीडिया पर भी हथियार सहित फोटो अपलोड कर लोगों में भय पैदा करते थे. इनके खिलाफ हत्या, लूट, फिरौती, चोथवसुली, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलो में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है. इनके खिलाफ राजस्थान के अलवर, भिवाड़ी, जयपुर और हरियाणा सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं.

Intro:नीमराणा भिवाड़ी जिला पुलिस के अधीन किशनगढ़बास पुलिस ने आज संगीन वारदातों में लिप्त 2 इनामी बदमाशो को हथियारों सहित गिरफ्तार किया हैBody:बहरोड -एंकर- नीमराणा भिवाड़ी जिला पुलिस के अधीन किशनगढ़बास पुलिस ने आज संगीन वारदातों में लिप्त 2 इनामी बदमाशो को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि इलाके में गिर्राज गुर्जर का अपहरण मामले में बानसूर इलाके के विक्रम उर्फ विक्की खटोटी व विक्रम बबेडी की तलाश थी। पुलिस ने दोनों पर 10 - 10 हजार की इनाम घोषित की। किशनगढ़ बास पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली की विक्की बदमाश इलाके में आया हुआ है। पुलिस ने इलाके में नाकेबन्दी कर बदमाश का पीछा किया। रास्ते मे कोटकासिम मार्ग पर बदमाश से सामना हुआ तो पुलिस ने विक्की बदमाश की गाड़ी में टक्कर मार दी फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इससे पूछताछ के आधार पर विक्रम बबेडी को ततारपुर के पास पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके कब्जे से एक विदेशी पिस्टल सहित 2 पिस्टल व कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश इतने शातिर थे कि बार बार फोन नम्बरो को बदलते और अपने ठिकानों को बदलते रहते। एक बार सिम उपयोग में लाने के बाद उसे फेंक देते थे। ये बदमाश धनाढ्य लोगों के नंबर लेकर उन्हें फोन कर पैसे की डिमांड करते थे। दोनो बदमाश पहचान छुपाने के लिए बस या प्राइवेट वाहन में जाते और अन्य राज्यो में फरारी काटते थे। पुलिस ने टीम गठित कर दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी भी की। इनके साथियो को भी पकड़ा गया। उनसे गहनता से पूछताछ भी की गई। ये बदमाश हथियारों की खरीदफरोख्त भी करते और सोशियल मीडिया पर भी हथियार सहित फोटो अपलोड कर लोगो मे भय पैदा करते थे। इनके खिलाफ हत्या, लूट,फिरौती,चोथवसुली, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलो में 18 से अधिक मुक़दमे दर्ज है।इनके खिलाफ राजस्थान के अलवर , भिवाड़ी जयपुर व हरियाणा सहित एक दर्जन से अधिक पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं byte- अमनदीप कपूर - पुलिस अधीक्षक भिवाड़ीConclusion:भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि इलाके में गिर्राज गुर्जर का अपहरण मामले में बानसूर इलाके के विक्रम उर्फ विक्की खटोटी व विक्रम बबेडी की तलाश थी। पुलिस ने दोनों पर 10 - 10 हजार की इनाम घोषित की। किशनगढ़ बास पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली की विक्की बदमाश इलाके में आया हुआ है। पुलिस ने इलाके में नाकेबन्दी कर बदमाश का पीछा किया। रास्ते मे कोटकासिम मार्ग पर बदमाश से सामना हुआ तो पुलिस ने विक्की बदमाश की गाड़ी में टक्कर मार दी फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इससे पूछताछ के आधार पर विक्रम बबेडी को ततारपुर के पास पेट्रोल पंप के पास से पकड़ा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.