मुंडावर (अलवर). थाना पुलिस ने दिनांक 3 अप्रैल 2020 रात्रि को क्षेत्र के गांव पेहल में होटल कर्मचारियों पर नींद में ही लाठी-डंडों और पिस्तौल से फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
थाना पुलिस ने बताया कि दिनांक 3 अप्रैल को मुण्डावर थाना क्षेत्र के गांव पेहल स्थित पटेल होटल पर रात्रि में सो रहे कर्मचारियों पर कार में सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों और पिस्तौल से फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक होटल कर्मचारी को गोली लगी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पढ़ेंः CORONA EFFECT: वेतन नहीं मिलने की समस्या से भी जूझ रहे लो फ्लोर बस के 1100 ड्राइवर-कंडक्टर
घटना के बाद आरोपी कार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने उक्त संबंध में मामला दर्ज कर छोड़ी गई कार को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
मामले की जांच के लिए ततारपुर थाना के पुलिसकर्मी और डीएसटी टीम ने जब उक्त आरोपियों को तलाश करने के लिए दबिश देने गई तो उक्त आरोपियों ने पुलिसकर्मियों और डीएसटी टीम पर भी हमला बोल दिया.
पढ़ेंः COVID-19 विशेषः कोरोना के जद में कैसे फंसता गया राजस्थान...देश में बन गया चौथा संक्रमित राज्य
थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश में क्षेत्र के गांव नांगल बावला, इकरोटिया और अन्य कई गांव में दबिश दी, जिसमें दो आरोपी अमरसिंह और धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में शामिल अन्य सात-आठ आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ मुंडावर ततारपुर और असोरा थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और कुख्यात बदमाश सोनू गुर्जर गैंग के सदस्य हैं.