बानसूर (अलवर). क्षेत्र में मौसम का तांडव देखने को मिला. तेज अंधड़ तूफान से 2 जनों की मौत हो गई. साथ ही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
आपको बता दें बानसूर क्षेत्र में अलग-अलग दो जगहों पर हुई घटनाओं में दो जनों की जान चली गई है. तेज गति से आए तूफान में मकान की टीन और दीवार गिर जाने से अंदर बैठे दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई.
पढे़ंः जयपुर: तूफानी हवा और बारिश के चलते उड़ गई रिंग रोड के हिंगोनिया टोल प्लाजा की छत, बड़ा हादसा टला
वहीं बानसूर के गांव ढूंढना में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली. नई सड़क के पास दिवार गिर जाने से एक महिला के ङायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है. वहीं बानसूर की श्री गिरिधर गौशाला में भी 5 से 6 गायों की टीनों के नीचे दबकर मौत हो गई. साथ ही कस्बे के कालका मंदिर के पास एक पशु पालक की 52 से भी ज्यादा बकरियां ओलो की चपेट और दीवार ढहने पर दबकर मर गईं.
कस्बे में जगह-जगह पेड़ टूटने की खबर है. वहीं क्षेत्र में कई जगह विद्युत बिजली के पोल टूटने की घटनाएं हुई हैं. गांव श्यामपुरा में मोबाइल टावर गिर गया. साथ ही बड़ा हादसा होने से टल गया.