बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे- 8 पर शुक्रवार की रात को दो मोटर साइकिलों में भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. यह भिड़ंत हाइवे पर आरटीओ ऑफिस के सामने हुई. हादसे के समय एक बाइक पर महिला, उसका बच्चा और पति थे. वहीं दुसरी बाइक पर दो अन्य युवक थे. चारों घायलों का बहरोड़ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक नशे की हालत में थे. साथ ही तेज गति से बाइक चलाकर आ रहे थे कि तभी सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक के परखच्चे उड़ गए.
पढ़ेंः अभनपुर में भूपेश और गहलोत ने साझा किया मंच, गौठान मॉडल की जमकर हुई सराहना
वहीं अभी तक यह पता नहीं पाया कि घायल कहां के निवासी है. मामले की जानकारी मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.