ETV Bharat / state

अलवर में हालात होने लगे खराब, गांव को किया गया सील, डोर टू डोर चल रहा है सर्वे - अलवर कोरोना न्यूज

अलवर जिले में शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने गांवों को भी सील कर दिया है. जिन गांवों में एक्टिव मरीजों की संख्या अधिक है, वहां पर पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही विभाग की टीम घर-घर सर्वे कर रही है.

village seal in alwar, alwar corona news
गांव को किया गया सील
author img

By

Published : May 7, 2021, 12:06 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी हालात खराब होने लगे हैं. अलवर क्षेत्र की बात करें तो शहरी क्षेत्र के अलावा गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है. जिन गांवों में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या ज्यादा है. वहां पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है.

अलवर में कोरोना से हालात होने लगे खराब

अलवर जिले में अब तक 43 हजार 356 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 33 हजार 239 लोगों की तबियत ठीक होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया है. जिला स्तर पर 1027 मरीज अभी भर्ती हैं. इसमें 637 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जबकि 146 मरीज आईसीयू में हैं. जिले में 85 मरीज वेंटीलेकर पर हैं.

जिले में अब तक 171 लोगों की कोरोना से जान गई है. जिले में एक्टिव केस 9946 हैं. लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है. शहरी क्षेत्र का संक्रमण अब गांव में फैले लगा हैं. ऐसे में जिन गांव में संक्रमण अधिक है. उस गांव को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिन गांवों की हालत ज्यादा खराब है व एक्टिवेशन की संख्या ज्यादा है. उन गांव के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डोर टू डोर सर्वे कर रही है. बुखार खांसी जुकाम व अन्य तरह की परेशानी होने पर लोगों को दवाई दी जा रही है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले, 161 की मौत, 16044 रिकवर्ड

प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि लगातार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है. जिन जगहों के हालात ज्यादा खराब हैं. उन पर विशेष ध्यान दिया गया है. कंटेनमेंट जोन भी जिले में बनाए गए हैं. कंटेनमेंट जोन पर खास नजर रखी गई है. जिला स्तर पर सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से पूर्ण हो चुके हैं. मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है. आए दिन ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है. समूह पर बेहतर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण लोगों की जान जा रही है. प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी लोग जरूर दवाई और इंजेक्शन ओं के लिए धक्के खा रहे हैं.

जिले में आए 910 नए कोरोना मरीज

अलवर चिंता की बात यह है कि नए काेरोना मरीज कम नहीं हो रहे. गुरुवार को भी जिले में 910 नए पॉजिटिव आ गए. ऐसे में साफ है कि जिले में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर दिन पॉजिटिव आने वाले मरीजों में से 80 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले बताए जाते हैं. इस लिए लोग 14 दिन बाद रिकवर ही मान लिए जाते हैं. जांच कराने के लिए भी लंबी कतार लग रही है. लोग जांच कराने से बच रहे हैं. हालत गंभीर होने पर ही जांच कराने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं.

अलवर शहर में 332 नए कोरोना केस आए

अलवर जिले में हर दिन की तरह कोरोना का ग्राफ लगातर बढ़ रहा है. शहर में सबसे अधिक 332 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. पिछले कई दिनों से वापस कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बीच में कई दिनों तक मरीजों की संख्या 700 से 800 के पास आ गई थी. सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ है. आमजन को अधिक सावधानी की जरूरत है. वैसे भी जिले में ऑक्सीजन व आईसीयू के बेड करीब-करीब फुल हैं. इस कारण इस वायरस से बचे रहना बहुत जरूरी है.

शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी हालात खराब हो रहे हैं. जिले के कई गांव ऐसे हैं, जहां एक्टिव केसों की संख्या 100 से अधिक है. उन गांव को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गांव के बाहर पुलिस बल तैनात है. साथ ही लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डोर टू डोर सर्वे भी किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीमारी मिलने वाले लोगों को दवा दी जा रही है. साथ ही सीएचसी स्तर पर लोगों को इलाज भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सीएचसी स्तर पर मरीजों के इलाज की सुविधाएं साथ ही ऑक्सीजन व बेड भी उपलब्ध है.

कहां से कितने पॉजिटिव आए

  • अलवर शहर 332
  • बानसूर 50
  • बहरोड़ 51
  • खेरली 31
  • किशनगढ़बास 38
  • कोटकासिम 4
  • लक्ष्मणगढ़ 52
  • मालाखेड़ा 42
  • मुण्डावर 53
  • राजगढ़ 72
  • रामगढ़ 70
  • रैणी 14
  • शाहजहांपुर 27
  • थानागाजी 63
  • तिजारा 5

जिले में फिलहाल ये हाल

  • एक्टिव केस 9 हजार 946
  • ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीज 637
  • आइसीयू में मरीज 146
  • वेंटिलेटर पर मरीज 85

अलवर. जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी हालात खराब होने लगे हैं. अलवर क्षेत्र की बात करें तो शहरी क्षेत्र के अलावा गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है. जिन गांवों में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या ज्यादा है. वहां पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है.

अलवर में कोरोना से हालात होने लगे खराब

अलवर जिले में अब तक 43 हजार 356 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 33 हजार 239 लोगों की तबियत ठीक होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया है. जिला स्तर पर 1027 मरीज अभी भर्ती हैं. इसमें 637 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जबकि 146 मरीज आईसीयू में हैं. जिले में 85 मरीज वेंटीलेकर पर हैं.

जिले में अब तक 171 लोगों की कोरोना से जान गई है. जिले में एक्टिव केस 9946 हैं. लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है. शहरी क्षेत्र का संक्रमण अब गांव में फैले लगा हैं. ऐसे में जिन गांव में संक्रमण अधिक है. उस गांव को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिन गांवों की हालत ज्यादा खराब है व एक्टिवेशन की संख्या ज्यादा है. उन गांव के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डोर टू डोर सर्वे कर रही है. बुखार खांसी जुकाम व अन्य तरह की परेशानी होने पर लोगों को दवाई दी जा रही है.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17532 नए मामले, 161 की मौत, 16044 रिकवर्ड

प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि लगातार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है. जिन जगहों के हालात ज्यादा खराब हैं. उन पर विशेष ध्यान दिया गया है. कंटेनमेंट जोन भी जिले में बनाए गए हैं. कंटेनमेंट जोन पर खास नजर रखी गई है. जिला स्तर पर सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड पूरी तरह से पूर्ण हो चुके हैं. मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है. आए दिन ऑक्सीजन की कमी महसूस हो रही है. समूह पर बेहतर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण लोगों की जान जा रही है. प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी लोग जरूर दवाई और इंजेक्शन ओं के लिए धक्के खा रहे हैं.

जिले में आए 910 नए कोरोना मरीज

अलवर चिंता की बात यह है कि नए काेरोना मरीज कम नहीं हो रहे. गुरुवार को भी जिले में 910 नए पॉजिटिव आ गए. ऐसे में साफ है कि जिले में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हर दिन पॉजिटिव आने वाले मरीजों में से 80 प्रतिशत मरीज बिना लक्षण वाले बताए जाते हैं. इस लिए लोग 14 दिन बाद रिकवर ही मान लिए जाते हैं. जांच कराने के लिए भी लंबी कतार लग रही है. लोग जांच कराने से बच रहे हैं. हालत गंभीर होने पर ही जांच कराने के लिए अस्पताल में पहुंच रहे हैं.

अलवर शहर में 332 नए कोरोना केस आए

अलवर जिले में हर दिन की तरह कोरोना का ग्राफ लगातर बढ़ रहा है. शहर में सबसे अधिक 332 कोरोना पॉजिटिव आए हैं. पिछले कई दिनों से वापस कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बीच में कई दिनों तक मरीजों की संख्या 700 से 800 के पास आ गई थी. सीएमएचओ डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि अभी कोरोना संक्रमण कम नहीं हुआ है. आमजन को अधिक सावधानी की जरूरत है. वैसे भी जिले में ऑक्सीजन व आईसीयू के बेड करीब-करीब फुल हैं. इस कारण इस वायरस से बचे रहना बहुत जरूरी है.

शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी हालात खराब हो रहे हैं. जिले के कई गांव ऐसे हैं, जहां एक्टिव केसों की संख्या 100 से अधिक है. उन गांव को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. गांव के बाहर पुलिस बल तैनात है. साथ ही लगातार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डोर टू डोर सर्वे भी किया जा रहा है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीमारी मिलने वाले लोगों को दवा दी जा रही है. साथ ही सीएचसी स्तर पर लोगों को इलाज भी उपलब्ध कराया जा रहा है. सीएचसी स्तर पर मरीजों के इलाज की सुविधाएं साथ ही ऑक्सीजन व बेड भी उपलब्ध है.

कहां से कितने पॉजिटिव आए

  • अलवर शहर 332
  • बानसूर 50
  • बहरोड़ 51
  • खेरली 31
  • किशनगढ़बास 38
  • कोटकासिम 4
  • लक्ष्मणगढ़ 52
  • मालाखेड़ा 42
  • मुण्डावर 53
  • राजगढ़ 72
  • रामगढ़ 70
  • रैणी 14
  • शाहजहांपुर 27
  • थानागाजी 63
  • तिजारा 5

जिले में फिलहाल ये हाल

  • एक्टिव केस 9 हजार 946
  • ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीज 637
  • आइसीयू में मरीज 146
  • वेंटिलेटर पर मरीज 85
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.