ETV Bharat / state

अलवर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन... - वोटर लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाएं

भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. अलवर के मुंडावर में इस अभियान के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया गया.

voter list,  how to add name in voter list
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 9:27 PM IST

मुंडावर (अलवर). भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अभियान के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर लगेगा विशेष शिविर

उपखण्ड अधिकारी राम सिंह राजावत ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट पर आमजन के लिए उपलब्ध है. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर 6 दिसंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बूथ लेवल अधिकारी प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के साथ सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपस्थित रह कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटवाने, संशोधन के आवेदन पत्र प्राप्त करने का काम किया. यदि कोई व्यक्ति अपने समीप के मतदान केन्द्र पर नहीं आ सके तो वह 21 दिसम्बर तक बीएलओ अथवा निर्वाचन कार्यालयों में या ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत कर सकते हैं.

एसएमएस सर्विस के जरिए ढूंढे नाम

मतदाता सूची में कोई भी पंजीकृत मतदाता अपने नाम से संबंधित प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकता है. इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल पर भी अपने नाम से अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकता है. इस क्रम में वोटर हेल्प लाइन मोबाइल एप एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर प्रविष्टियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

नागरिकों से अपील

उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत ने ऐसे पात्र युवा छात्र-छात्राएं जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं, उनसे आव्हान किया कि वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग ले. पंजीकरण के लिए बाधारहित ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए. ताकी व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्र अथवा निर्वाचन कार्यालय में नहीं जाना पड़े.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं से आव्हान किया कि वह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों की शुद्धता की जांच करने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का ही प्रयोग करें जिससे की अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र पर नहीं जाना पड़े.

मुंडावर (अलवर). भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस अभियान के दौरान पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर लगेगा विशेष शिविर

उपखण्ड अधिकारी राम सिंह राजावत ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट पर आमजन के लिए उपलब्ध है. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर 6 दिसंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बूथ लेवल अधिकारी प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची के साथ सुबह 9 से शाम 6 बजे तक उपस्थित रह कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटवाने, संशोधन के आवेदन पत्र प्राप्त करने का काम किया. यदि कोई व्यक्ति अपने समीप के मतदान केन्द्र पर नहीं आ सके तो वह 21 दिसम्बर तक बीएलओ अथवा निर्वाचन कार्यालयों में या ऑनलाइन आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत कर सकते हैं.

एसएमएस सर्विस के जरिए ढूंढे नाम

मतदाता सूची में कोई भी पंजीकृत मतदाता अपने नाम से संबंधित प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकता है. इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल पर भी अपने नाम से अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकता है. इस क्रम में वोटर हेल्प लाइन मोबाइल एप एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर प्रविष्टियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

नागरिकों से अपील

उपखण्ड अधिकारी रामसिंह राजावत ने ऐसे पात्र युवा छात्र-छात्राएं जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे हैं, उनसे आव्हान किया कि वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग ले. पंजीकरण के लिए बाधारहित ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए. ताकी व्यक्तिगत रूप से मतदान केन्द्र अथवा निर्वाचन कार्यालय में नहीं जाना पड़े.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में पंजीकृत सभी मतदाताओं से आव्हान किया कि वह कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची में अपनी प्रविष्टियों की शुद्धता की जांच करने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का ही प्रयोग करें जिससे की अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र पर नहीं जाना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.