अलवर. जिले में स्थित केंद्रीय कारागृह के परिसर में भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के दाना-पानी की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके लिए कारागृह प्रशासन की ओर से जेल परिसर में लगे सभी पेड़ों पर एक-एक पीपे के परिंडे बनाकर लगवाए गए हैं. इन परिंडो की देखभाल के लिए जेल प्रशासन की ओर से कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.
नियुक्त किए गए कर्मचारी सुबह-शाम सभी पेड़ों पर लगे परिंडो में पक्षियों के लिए पानी और दाने की व्यवस्था करते हैं. इसके साथ ही अभी हाल ही में पर्यावरण दिवस पर जेल परिसर में लगाए गए पेड़ों की देखभाल की जा रही है. पेड़ों में कर्मचारियों द्वारा सुबह-शाम पानी डाला जा रहा है, जिससे जेल परिसर में शुद्ध हवा मिलती रहे और हरियाली बनी रहे.
पढ़ें: भड़ल्या नवमी के साथ शादियों का अनलॉक-1.0, एक बार फिर गूंजेगी शहनाई
अलवर केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि अभी हाल ही में पर्यावरण दिवस पर जेल परिसर में 50 पेड़ लगाए गए थे. अगर बारिश के चलते पेड़ों को अच्छा पानी मिला तो इन पेड़ों को ग्रीन जोन में डेवलप कर दिया जाएगा. आजकल शहर में पीपों को काटकर परिंडे बनाए जा रहे हैं. इसको देखते हुए जेल परिसर में रखे खाली पीपों को कटवा कर पेड़ों पर लगाए गए हैं.
इसमें चारों तरफ दाना और बीच में पानी भर दिया जाता है, जिससे पक्षी आराम से दाना-पानी ले सके. जेल प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में भी प्रतिदिन 1 हजार गरीब लोगों को खाना बनाकर वितरित किया जाता था और अब पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गई है, जो कि एक सराहनीय कदम है.