अलवर. जिले के प्रताप ऑडिटोरियम के बाहर सोमवार को मुख्यमंत्री दिव्यांग निशुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें 220 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरित की गई. कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने समाज कल्याण के अधिकारी पर लिस्ट में नाम शामिल नहीं करने का आरोप लगाते हुए मौके पर ही खुदकुशी करने की कोशिश की.
फूटी खेल की रहने वाली दिव्यांग महिला माया देवी ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी रविकांत पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे वाले लोगों को स्कूटी वितरित की है. स्कूटी के लिए अधिकारियों को सारे डाक्यूमेंट्स उपलब्ध करा दिए गए, इसके बावजूद भी स्कूटी नहीं दी जा रही है. डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होने के कारण बताया जा रहा है. गुस्से में महिला ने आत्महत्या की कोशिश करने लगी. हालांकि, मौके पर पुलिस ने उसे रोक लिया और महिला से समझाइश की.
पढ़ें. Ruckus in Brij University Program : पूर्व राज्यपाल की मौजूदगी में हंगामा, जमकर चले जूते
मालाखेड़ा तहसील के बिजवाड़ नरूका निवासी सुरेंद्र ने कहा कि वो कांग्रेस दिव्यांग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हैं और उनका नाम भी इसी लिस्ट में था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनका नाम लिस्ट में नीचे कर दिया गया. एक दिव्यांग ने मंत्री टीकाराम जूली पर भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. पुलिस ने मौके पर मामला शांत कराया. इस मामले में जब मंत्री टीकाराम जूली से बात की तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी. लिस्ट में हंगामा करने वाली महिला का नाम था, लेकिन उनको गलतफहमी हुई है. इसलिए उन्होंने मौके पर हंगामा कर दिया. महिला को स्कूटी जरूर दी जाएगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 220 दिव्यांग जनों को स्कूटी वितरण की गई. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली को उन्होंने बधाई दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दिव्यांगों के लिए जो काम किया है, वो बेमिसाल है. अलवर जिले में आने वाले 2 महीनों में 4-5 सौ स्कूटी और बांटी जाएगी. वहीं, स्कूटी मिलने से दिव्यांगों के चेहरों पर खुशी देखी गई. कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.