ETV Bharat / state

अलवर में पपला गुर्जर फरारी कांड का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे - Papala Gurjar Absconding Scandal

अलवर की बानसूर पुलिस ने गुरुवार को पपला गुर्जर फरारी कांड के सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 6 महीने से फरार था. जिसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी रखा गया था.

अलवर की खबर, राजस्थान हिंदी न्यूज, rajasthan hindi news, alwar papla gurjar case updates
अलवर में इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 7:04 PM IST

बानसूर (अलवर). जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पपला गुर्जर फरारी कांड के सक्रिय सदस्य और 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश विनोद गुर्जर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है.

अलवर में इनामी बदमाश गिरफ्तार

बानसूर थानाधिकारी नरेश चंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जिसके पास फुल लोडेड पिस्टल है, वह बानसूर की तरफ आ रहा है. पुलिस ने मौके पर जाकर उससे पूछताछ की, तो उसके पास हथियार होना पाया गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बानसूर थाने पर लाया. वहीं आरोपी ने पपला गुर्जर के सक्रिय सदस्य होना बताया. इस पर 10 हजार का इनाम था. आरोपी 6 महीने से फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें : अलवरः अंतरराज्यीय एटीएम लूट गिरोह का सरगना खुर्शीद गिरफ्तार

गौरतलब है कि पपला गुर्जर कांड मामले में अभी तक दर्जनों से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमें विनोद गुर्जर सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्य था, जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस और एसओजी की टीम मिलकर आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.