थानागाजी (अलवर). जिले के थानागाजी में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप कर उसका वीडियो बनाकर वायरल होने से क्षेत्र के सभी समाज के लोगों में गुस्सा है. जब इस मामले की जानकारी राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा को मिली तो वे लोगों से मिलने के लिए थानागाजी पहुंचे.
जहां उन्होंने चल रही पंचायत में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कहते हुए बुधवार को जयपुर में प्रदर्शन करने की बात कही. वहीं तय कार्यक्रम के हिसाब से उन्होंने जयपुर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया,जिसके बाद वे थानागाजी में मीणा रेप पीड़िता से मिलने के लिए उसके घर गए.
इस दौरान उनके कार्यकर्ताओं व सुरक्षाकर्मियों ने मीणा की फेसबुक अकाउंट से फेसबुक लाइव किया.यह लाइव करीब डेढ़ लाख लोगों ने देखा. लाइफ के दौरान पीड़िता का गांव, घर और उससे बातचीत करते हुए मीणा को दिखाया गया. इस वीडियो से पीड़िता की पहचान के बारे में लोगों को पता चला. जो कानून के हिसाब से पूरी तरह से गलत है.
दुष्कर्म के मामलों में नए नियमों के हिसाब से पीड़िता व उसके परिजनों की पहचान गुप्त रखी जाती है. इतना ही नहीं पीड़िता के गांव के आसपास रहने वाले लोग और जो बातें पीड़िता से जुड़ी हुई है. उनको भी गुप्त रखा जाता है.जिससे उसकी पहचान नहीं हो सके. ऐसा नहीं करने पर कानून में सजा का प्रावधान है.
ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा द्वारा किया गया लाइव कानून के हिसाब से गलत है. इसलिए इस संबंध में अलवर पहुंचे जयपुर जोन के आईजी ने कहा इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और नियम के हिसाब से किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ कार्रवाई होगी.